IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने खबर लिखे जाने तक 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद भारत ने 48 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. वहां से पुजारा ने पहले ऋषभ पंत और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला.
पुजारा ने ठोका अर्धशतक
इस मैच में केएल राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजार क्रीज पर आए. उन्होंने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में पुजार ने अब तक नाबाद 89 रन बना लिए हैं. पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान 201 गेंद खेलते हुए 11 चौके लगाए हैं. IPL Auction 2023: आईपीएल का ऑक्शन इस डेट को होना तय, ये खिलाड़ी तोड़ेगें निलामी के सभी रिकॉर्ड
अय्यर ने भी पूरी की फिफ्टी
श्रेयस अय्यर पंत के रूप में चौथी विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने ने शुरूआत से आक्रमक रूख जारी रखा और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. अय्यर इस मैच में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर ने 158 गेंदेंं लेकर 10 चौके लगाए हैं.
Cheteshwar Pujara and Shreyas Iyer both bring up their fifties. 👏#BANvIND pic.twitter.com/sEinJ0pTYu
— 100MB (@100MasterBlastr) December 14, 2022
अब तक का खेल
इससे पहले शुबमन गिल 20, केएल राहुल 22, विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. भारत के लिए इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने तीसरे सेशन में 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं. Big News! IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने भारत के छुड़ाये छक्के और एक के बाद एक दिए तीन विकेट चटकाये, किंग कोहली भी सस्ते में निपटे
भारत और बांग्लादेश की टीमें
भारत लोकेश राहुल (कप्तान) |
बांग्लादेश जाकिर हसन |