ODI World Cup: इंग्लैंड इस वक्त दोहरा विश्व कप विजेता टीम है। उसने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया। फिलहाल ये दोनों ही वर्ल्ड कप इंग्लैंड की कैबिनेट की शोभा बढ़ा रही है। अब उसकी नजर 2023 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप पर है। कई अंग्रेज दिग्गजों ने तो भारत में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में खुद को जीत का सबसे बड़ा दावेदार भी मान लिया है। इन सबके बीच इंग्लैंड के एक चैंपियन क्रिकेटर ने एक ऐसी बात कही है जो इंग्लिश क्रिकेट टीम की रातों की नींद छीन सकती है।
अगला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में खेला जाना है। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में खुद को जीत का सबसे बड़ा दावेदार मान रहा है। इस दौरान उसके एक चैंपियन बल्लेबाज ने उसे एक झटका दे दिया है।
चैंपियन खिलाड़ी ने उड़ाई इंग्लैंड टीम की नींद
आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड की इस खिताबी जीत में उसके सलामी बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन साल बाद इंग्लैंड की नेशनल टीम में वापसी करने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि वह पूरी तरह से टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक नहीं हैं।
2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को झटका
इंग्लैंड के करिश्माई सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बेहद फीका रिएक्शन दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इसके लिए एक्साइटेड नहीं हैं। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को एडिलेड ओवल में 169 रन का लक्ष्य दिया था जिसे हेल्स और बटलर की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गिराए हासिल कर लिया था। इस मैच में बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रन और हेल्स ने 47 में नाबाद 86 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट की जोरदार जीत दिलाई थी। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के साथ खिताबी भिड़ंत की थी जिसमें जीत दर्ज करके उसने दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।
एलेक्स हेल्स ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से खींचा हाथ
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हेल्स फिलहाल इंग्लैंड टीम के सबसे मजबूत पिलर में से एक हैं। वह ड्रग लेने के बाद दुर्व्यवहार करने के कारण साढ़े तीन साल तक क्रिकेट से अलग रहे और टी20 वर्ल्ड कप में विजयी वापसी की। हेल्स ने कहा कि उनका ध्यान टी20 क्रिकेट पर है, जिसमें यूएई में आईएलटी20 जैसे टूर्नामेंट भी शामिल हैं, जहां वह डेजर्ट वाइपर जर्सी पहनेंगे। द नेशनलन्यूज डॉट कॉम ने हेल्स के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि फिलहाल मेरा ध्यान पूरी तरह से टी20 क्रिकेट पर है।”
हेल्स ने कहा
हेल्स ने कहा, “यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां पिछले तीन सालों में मैं तेजी से बेहतर हुआ हूं। मुझे लगता है कि फिलहाल मैं सिर्फ टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं, और शायद (50 ओवर के क्रिकेट) पर कुछ विचार करूं। मुझे पता है कि अगले सीजन में भारत में विश्व कप है, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर है।”
इसे भी पढ़े-
-
KL Rahul- Athiya Shetty Wedding day: केएल राहुल और अथिया शेट्टी करेंगे इस दिन शादी, जानिए डेट
-
Big News! Indian Railways new Update: रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या बड़ी, आज 236 गाड़ियां हुईं कैंसिल, जानिए डिटेल्स में
-
Indian Team Selectors: Latest Update! चीफ सेलेक्टर की रेस में फिर शामिल हुए चेतन शर्मा, BCCI को इस वजह से दुबारा सलेक्ट करना पड़ा