Home Gold / Silver Rates Big News! Gold Price Today, 1 December 2022 : चांदी की चमक...

Big News! Gold Price Today, 1 December 2022 : चांदी की चमक बढ़ी, सोने में आई तागड़ी मजबूती, तुरन्त जानें सोने-चाँदी का रेट?

0
Gold Price Today: Fall in gold prices in India; Check latest 22 carat price in your city

Gold price today, 1 December 2022 : डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से आज घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. घरेलू वायदा बाजार में चांदी मार्च वायदा 1377 रुपये की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया है.

Gold price today, 1 December 2022 : दिसंबर का महीना लगते ही चांदी के भावों को मानो पंख लग गए हैं. आज एमसीएक्स पर जोरदार तेजी के साथ कारोबार करती हुई देखी जा रही है. एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 1377 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 64,838 रुपये प्रति किलो पर बोली जा रही है. वहीं एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 459 रुपये की तेजी के साथ 53,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से सर्राफा की कीमतों को सपोर्ट मिला है.

बता दें, बुधवार सोना फरवरी वायदा 52,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी मार्च वायदा 63,461 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावो में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. हाजिर सोना 5.93 डॉलर की मजबूती के साथ 1,779.60 डॉलर प्रति औंस पर है. चांदी 0.01 डॉलर की कमजोरी के साथ 22.34 डॉलर प्रति औस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, केरल और पुणे में 22 कैरेट सोने के रेट 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. कोलकाता और हैदराबाद 22 कैरेट सोने के रेट 48,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, विजयवाड़ा, सलेम और वेल्लोर में 22 कैरेट सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, वडोदरा, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, सूरत और नागपुर में चांदी के भाव 63,600 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, केरल, सलेम और वेल्लोर में चांदी के भाव 69,800 रुपये प्रति किलो पर हैं.

Exit mobile version