Home News latest News! Virat Kohli: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक...

latest News! Virat Kohli: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप, मचा बवाल, वीडियो वायरल

0
latest News! Virat Kohli: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप, मचा बवाल, वीडियो वायरल

Virat Kohli Fake Fielding Video: हार के बाद बांग्लादेश ने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कोहली ने चीटिंग की थी और अंपायर्स ने इसपर ध्यान नहीं दिया। अगर दिया होता तो भारत पर 5 रनों का जुर्माना लगता और बांग्लादेश जीत जाता। आपको बता दें एक बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है, जोकि सोसलमीडिया पर बवाल मचा रहा है, आइये जानते है आखिर क्या है मामला

Read Also: Latest News! T20 World Cup: रोहित सेना की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हो सकती है भिड़ंत, वनडे वर्ल्ड कप वाला बना सिनेरियो, टूटा था भारतीयों का दिल, जानिए क्या होगा अबकी बार

विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया

विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया
विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया

भारत से रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फील्ड अंपायरों ने एडिलेड में प्रेशर वाले गेम में इस बात को मिस कर दिया। अगर वे ध्यान देते तो भारत को 5 रनों की पेनाल्टी लगती। रोचक बात यह है कि इस मैच में भारत ने उसे 5 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है।

नुरुल हसन ने दावा किया कि सातवें ओवर में हुई कोहली ने ऐसा दिखावा किया जैसे वह डीप से अर्शदीप सिंह को फेंक रहे हों। इस बात पर अंपायर मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन ने ध्यान नहीं दिया। लिटन दास और नजमुल हुसैन शान्तो ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बंटे हुए हैं। बांग्लादेश फैंस जहां नुरुल को सही कह रहे हैं तो दूसरी ओर भारतीय फैंस का कहना है कि बांग्लादेश हार पचा नहीं पा रहा है।

Read Also: Latest News! T20I Rankings: दुनिया का नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का ये रिएक्शन, आपके दिल को छू लेगा

नुरुल ने कहा

नुरुल ने कहा कि अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। भारत ने मैच बांग्लादेश से पांच रनों (डीएलएस पद्धति) से छीन लिया, यह फेक फील्डिंग के बराबर ही था। उन्होंने कहा- निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव था और सभी ने इसे देखा और आखिरकार मुझे लगा कि जब हम बात कर रहे थे तो एक नकली थ्रो था और यह पांच रन का जुर्माना हो सकता था और यह हमारे पक्ष में जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से भी वह नहीं आया।

क्या है फेक फील्डिंग का नियम

फेक फील्डिंग को लेकर ICC के 41.5 नियम के अनुसार- अगर बल्लेबाज के साथ इस तरह की घटना होती तो यह नियम का उल्लंघन होता है। ऐसे में अपायर गेंद को डेड बॉल घोषित कर सकता है और पेनाल्टी के रूप में 5 रन लगता और विपक्षी टीम को गिफ्ट के रूप में 5 रन मिल जाते।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक नो-बॉल को लेकर विराट कोहली ने बैटिंग के दौरान अंपायर से मांग की थी, जिस पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर से उलझते-उलझते बचे। विराट कोहली के बीच बचाव के बाद मामला आगे नहीं बढ़ा।

Read Also:  Big News! IND vs BAN: कप्तान रोहित का चहेता बना यह गेंदबाज, टीम इंडिया में अब जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार, जानिए कौन है प्लेयर

यहाँ चेक करें आने वाले मैच का टाइम टेबल- T-20W Cup 2022 Time Table

Exit mobile version