Home News T20 World Cup Time table: T20 वर्ल्डकप 2022 आल मैच टाइम टेबल...

T20 World Cup Time table: T20 वर्ल्डकप 2022 आल मैच टाइम टेबल यहाँ देखें

0
T20 World Cup Time table: T20 वर्ल्डकप 2022 आल मैच टाइम टेबल यहाँ देखें

Good Morning दोस्तों, T20 वर्ल्डकप 2022 में कल 2 नवंबर था भारत और बांग्लादेश टीम के बीच T20 मैच खेला जा चूका हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच कौन जीता (India Bangladesh ka match kon jeeta) आइये जानते है

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच कौन जीता (India Bangladesh ka match kon jeeta)

कल का मैच भारत टीम ने 5 रनों से जीता था, बारिश के कारण लक्ष्य को 151 रनों का और ओवर को 16 ओवर किया गया था.

Read Also: latest News! Virat Kohli: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप, मचा बवाल, वीडियो वायरल
विजेता  भारत, 5 रनों से 
भारत का स्कोर 184/6
बांग्लादेश का स्कोर 138/6

 

कल के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 6 विकेट पर 184 रन बना लिए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेशी टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाए.

कल मैच में मैन ऑफ़ द मैच –

विराट कोहली
कल के मैच में मैन ऑफ द मैन विराट कोहली को मिला, विराट कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के लगाकर 64 रन बनाए.

भारतीय टीम का अगला मैच

 तारीख 6 नवंबर, रविवार
टीम भारत vs बांग्लादेश
मैदान मेलबोर्न
समय दोपहर 1:30 बजे 

 

भारतीय टीम का अगला मैच 6 नवंबर को रविवार के दिन जिम्बाब्बे टीम के साथ हैं.

यह मैच दोपहर 1:30 बजे मेलबोर्न स्टेडियम ने खेला जाएगा.

यह मैच बहुत ही रोमांचक हो सकता हैं, जिम्बाब्बे टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराया था.

Read Also: Latest News! T20 World Cup: रोहित सेना की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हो सकती है भिड़ंत, वनडे वर्ल्ड कप वाला बना सिनेरियो, टूटा था भारतीयों का दिल, जानिए क्या होगा अबकी बार

T20 वर्ल्डकप 2022 के सभी मैच – 

तारीख  टीम  मैदान  समय 
2 नवंबर जिम्बाब्बे vs नीदरलैंड ओवल, एडिलेड  सुबह 9:30 बजे 
2 नवंबर भारत vs बांग्लादेश ओवल, एडिलेड  दोपहर 1:30 बजे 
3 नवंबर पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका  सिडनी  दोपहर 1:30 बजे 
4 नवंबर न्यूजीलैंड vs आयरलैंड  ओवल, एडिलेड  सुबह 9:30 बजे 
4 नवंबर ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान  ओवल, एडिलेड  दोपहर 1:30 बजे 
5 नवंबर इंग्लैंड vs श्रीलंका सिडनी दोपहर 1:30 बजे 
6 नवंबर साउथ अफ्रीका vs नीदरलैंड ओवल, एडिलेड  सुबह 5:30 बजे 
6 नवंबर पाकिस्तान vs बांग्लादेश  ओवल, एडिलेड  सुबह 9:30 बजे 
6 नवंबर भारत vs जिम्बाब्बे मेलबोर्न  दोपहर 1:30 बजे 
9 नवंबर ???? vs ???? सिडनी दोपहर 1:30 बजे 
10 नवंबर ???? vs ???? ओवल, एडिलेड  दोपहर 1:30 बजे 
13 नवंबर ???? vs ???? मेलबोर्न  दोपहर 1:30 बजे 

 

T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम के 4 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत को 3 मैचों में जीत हासिल हुई थी.

अब भारतीय टीम 6 नवंबर को जिम्बाब्बे टीम के साथ अपना 5वा मैच खेलेगी.

T20 वर्ल्डकप 2022 में 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मैच और 13 नवंबर को फाइनल मैच होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 12
भारत की जीत  11
बांग्लादेश की जीत 1

 

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 में कुल 12 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 मैचों में और बांग्लादेश को 1 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

Read Also:  Big News! IND vs BAN: कप्तान रोहित का चहेता बना यह गेंदबाज, टीम इंडिया में अब जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार, जानिए कौन है प्लेयर

 

Exit mobile version