Home Tec/Auto Samsung यूजर्स के लिए आया ताजा अपडेट, अब मिलेंगे ये नए फीचर्स

Samsung यूजर्स के लिए आया ताजा अपडेट, अब मिलेंगे ये नए फीचर्स

0
Samsung यूजर्स के लिए आया ताजा अपडेट, अब मिलेंगे ये नए फीचर्स

Samsung यूजर्स के लिए आया ताजा अपडेट । कंपनी ने इस फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी S25 सीरीज के कुछ खास फीचर को गैलेक्सी 56 के लिए रोलआउट कर दिया है।

Samsung के इस फ़ोन में मिलेंगे नए फीचर

बता दें कि कंपनी गैलेक्सी A56 डिवाइसेज के लिए नया सॉफ्टवेयर अपेडट रोलआउट किया है। इस अपडेट में इस डिवाइस को गूगल जेमिनी इंटीग्रेशन दिया जा रहा है। अब यूजर के लिए साइड बटन का प्रयोग करके लॉन्ग प्रेस करके इस एआई असिस्टेंट को लॉन्च कर सकते हैं।

OneUI 7 के साथ लॉन्च

जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इस फोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। यह मोबाइल एंड्राइड 15 पर बेस्ड OneUI 7 के साथ लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसमें जेमिनी के लिए साइड-बटन ऐक्सेस मिसिंग था। यूजर बिक्सबी या दूसरे असिस्टेंट्स को सेटिंग्स में दिए गए अडवांस्ड फीचर ऑप्शन में मौजूद साइड बटन से सेलेक्ट कर सकते हैं।

गैलेक्सी A56 डिवाइसेज में होगा

कंपनी से हाल ही में अपडेट को यूरोप से रोलआउट करना शुरू किया है। यह ग्लोबल यूजर्स के लिए आया है। बता दें कि धीरे-धीरे गैलेक्सी A56 डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। अब यूजर को काफी आसानी मिलेगी। साथ ही फोन को सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर इस अपडेट को चेक, डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

गैलेक्सी A56 के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि कंपनी का यह फोन 1080×2340 पिक्सल के सथ 6.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। साथ में एक 1580 चिपसेट भी दिया गया है।

इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स का है। इसमें फोटोग्राफी के लिए फोन मे 50 मेगापिक्स के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAH की है।

Read Also:

Exit mobile version