MI vs GT Highlights : IPL 2025 के 56वें मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस की टीम जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्वनी कुमार की शानदार गेंदबाजी के बावजूद बारिश से प्रभावित मुकाबले में गुजरात टाइटंस को नहीं हरा सकी। गुजरात टाइटंस ने DLS यानी डकवर्थ लुईस मेथड से मुंबई को 3 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 16 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भले ही शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम आकर दिया है।
गिल-बटलर ने की अर्धशतकीय साझेदारी
टॉस हारकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस को दूसरे ही ओवर में साई सुदर्शन के रुप में पहला झटका लगा।
बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में सुदर्शन को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई। बटलर 12वें ओवर में 30 रन बनाकर अश्वनी कुमार का शिकार बने।
बुमराह ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज।
इसके बाद बारिश ने खलल डाला और लगभग 25 मिनट के बाद मैच शुरू होने पर बुमराह ने शुभमन गिल और शाहरूख खान को आउट कर दिया। वहीं, बोल्ट ने शरफेन रदरफोर्ड को अपना शिकार बनाते हुए मैच पर मुंबई की पकड़ मजबूत कर दी।
GT ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बना लिए कि तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो GT को डकवर्थ लुईस मेथड से एक ओवर में 15 रन बनाने का टारगेट मिला जिसे गिल की टीम ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
Full marks for the fight and the performance 💯
We hold our heads high and gear up to #StayAhead 💪
Pick your Castrol Performance of the Day 👉https://t.co/igvIquFVtD#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #CastrolEdge | @Castrol_India | @bp_plc pic.twitter.com/pbwhKYEGRL
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2025
IPL में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज
- 402 – जसप्रीत बुमराह
- 365 – भुवनेश्वर कुमार
- 345 – ड्वेन ब्रावो
- 323 – लसिथ मलिंगा
- 279 – सुनील नरेन
GT की इस जीत से बुमराह और बोल्ट की मेहनत पर पानी फिर गया। दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके। बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 डॉट बॉल फेंकी, जिसमें से 6 डॉट डेथ ओवर्स में आईं।
Read Also:
- अब भारत में ही बनेंगे iPhones के सभी मॉडल, Apple ने तैयार किया नया मास्टर प्लान
- WhatsApp Photo Scam Alert : WhatsApp पर नए तरीके का स्कैम, क्लिक करते ही अकाउंट होगा खाली
- सेहत के लिए रामबाण है ये Vitamin, तुरंत जान लीजिए