Wednesday, April 24, 2024
HomeNewsLatest Update! मोहम्मद शमी के होने के बाद भी अर्शदीप सिंह से...

Latest Update! मोहम्मद शमी के होने के बाद भी अर्शदीप सिंह से क्यों कराया आखिरी ओवर, जानिए रोहित शर्मा ने क्या कहा

Rohit Sharma on Arshdeep Singh Last Over: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है.आपको बता दें मोहम्मद शमी के होने के बाद भी अर्शदीप सिंह से क्यों कराया आखिरी ओवर, ये वजह जानकर आप सोच में पड़ जायेंगे आइये जानते है आखिर रोहित शर्मा ने क्या कहा

Read Also: Big Latest News! IND vs ZIM: अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो जानिए क्या होगा समीकरण?

Rohit Sharma on Arshdeep Singh Last Over: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है. कप्तान के अनुसार अर्शदीप (Arshdeep Singh) और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) में से कोई एक विकल्प होता. तेईस वर्षीय अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन से मिली जीत में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. बांग्लादेश (BAN) को अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी।. नुरुल हसन ने अर्शदीप पर छक्का और चौका लगाया लेकिन यह गेंदबाज शांतचित बना रहा और दो शानदार यार्कर करके उन्होंने भारत को जीत दिलाई. रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा. बुमराह टीम में नहीं है और ऐसे में यह काम किसी के लिए भी आसान नहीं था. एक युवा गेंदबाज का इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है लेकिन हमने उसे तैयार किया.”

Read Also:


उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले 8- 9महीनों से यह भूमिका निभा रहा है. अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं. हमारे पास शमी और अर्शदीप विकल्प थे. ” रोहित ने मैच के बारे में कहा,‘‘ मैं शांत चित था लेकिन साथ ही कुछ नर्वस भी था. टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना महत्वपूर्ण होता है. कम ओवर के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है. लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा और आखिर में हमें एक अच्छी जीत मिली.”

रोहित ने कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा,

रोहित ने कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘ कोहली अच्छी लय में था बस यह कुछ अच्छी पारियों से जुड़ा मामला था। एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बेहद अनुभवी हैं. इसके अलावा आज जिस तरह से केएल राहुल ने बल्लेबाजी की वह उसके और टीम के लिए अच्छा है.’ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को इस बात की निराशा थी कि उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में फिर से जीत के करीब पहुंचने के बाद हार गई.

उन्होंने कहा,‘‘ जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा होता है. हम जीत के करीब थे लेकिन अंतिम रेखा पार नहीं कर पाए. यह शानदार मैच था जिसका दर्शकों और दोनों टीम ने भरपूर लुत्फ उठाया. आखिर में किसी एक को जीत मिलनी थी तो किसी को हार.”

Read Also: Big News! T20 WC 2022 : इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे मैच टॉस कौन जीता, Check here immediately

शाकिब ने 60 रन की धुआंधार पारी

शाकिब ने 60 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले लिटन दास की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ लिटन ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की. वह अभी हमारा संभवत: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. हमें लग रहा था कि इतनी अच्छी शुरुआत के बाद हम मैच जीत सकते हैं. हमारी रणनीति भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना था और इसलिए मैंने तसकीन अहमद को शुरू में ही चारों ओवर करा दिए थे.”

Read Also: Best Hair Care Tips: बिना साइड इफेक्ट्स के बालों को ऐसे बनाएं घने काले, बड़े काम का है ये घरेलू नुस्खा, कुछ ही दिनों में नजर आयेगा फर्क
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments