India vs Bangladesh t20i World Cup 2022 Head To Head Record List: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया और शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार (2 नवंबर) को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है. आपको बता दें भारत-बांग्लादेश की जंग में किस टीम का पलड़ा होगा भारी आइये जानते है आकड़ो के माध्यम से
Read Also: Flipkart बम्पर ऑफर! 19 हजार से कम कीमत में खरीदें iPhone 11, Check here full Details
अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 मुकाबले में अब बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है. इस मुकाबले को जीतकर भारत अपनी सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है.
प्वॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश के एक समान 4-4 अंक
प्वॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश के एक समान 4-4 अंक हैं. दोनों टीमों ने तीन तीन मैच खेल लिए हैं. लेकिन बेहतरन नेट रनरेट के आधार पर टीम इंडिया बांग्लादेश से एक स्थान ऊपर यानी दूसरे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है. उलटफेर में माहिर बांग्लादेश की टीम ने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को तीन से हराया था. अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.
Read Also: T20 World Cup 2022: Latest News! टीम इंडिया की हार पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- इन 2 खिलाड़ियों को Playing 11 से तुरंत बाहर करो
क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच आंकड़ों में देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 11 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत हुई है जहां भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें चौथी बार होंगी आमने सामने
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीमें तीन बार टकराई हैं जहां भारतीय टीम ने इस विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है. भारत तीनों मैच में विजयी रहा है. दोनों टीमें 2009, 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में आमने सामने हो चुकी हैं. टीम इंडिया ने 2009 में 25 रन से जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में भारत ने बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. साल 2016 में टीम इंडिया एक रन से विजयी रही थी.