Home News Oppo Find X7 Series की लॉन्च डेट हुआ खुलासा, जानिए लांच डेट,...

Oppo Find X7 Series की लॉन्च डेट हुआ खुलासा, जानिए लांच डेट, फीचर्स और कीमत

0
Oppo Find X7 Series

Oppo Find X7 Series की लॉन्च डेट हुआ खुलासा, आपको बता दें लांच से पहले ऑनलाइन 10 लाख से ज्यादा हुए रिजर्वेशन हो चुके हैं आपको ये स्मार्टफोन बहुत यूजर के लिए खास होने वाला हैं। Oppo Find X7 Series लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है और देखकर लगता है कि फोन अभी से काफी डिमांड में है. लाइनअप को 10 लाख से ज्यादा रिजर्वेशन्स मिल चुके हैं.

ओप्पो (Oppo) अगले हफ्ते चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Find X7 सीरीज (Oppo Find X7 Series) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी लॉन्च बाकी है, लेकिन फोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और लगता है कि Find X7 सीरीज को अभी से काफी डिमांड मिल रही है. आइए जानते हैं Oppo Find X7 Series के बारे में डिटेल में…

 Read Also: गरीबों का जिगरी दोस्त बना Motorola, लॉन्च किया का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन

Oppo Find X7 सीरीज के ऑनलाइन 10 लाख से ज्यादा रिजर्वेशन

ओप्पो चीन में दो नए और सुपर महंगे स्मार्टफोन लाने वाला है – Find X7 और Find X7 Ultra. लॉन्च अगले हफ्ते 8 जनवरी को होने वाला है, लेकिन लोग अभी से ही इन्हें ऑनलाइन बुक कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुल बुकिंग का आंकड़ा एक मिलियन पार कर गया है, जो दिखाता है कि ये फोन कितने पॉपुलर होने वाले हैं.

Oppo Find X7 Series Design

ओप्पो Find X7 में दमदार Dimensity 9300 प्रोसेसर लगा है, जो 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. दूसरी तरफ, Find X7 Ultra में अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, साथ में स्टोरेज भी X7 जैसा ही होगा. दोनों फोन की डिजाइन भी काफी मिलती-जुलती लगती है. सामने की तरफ दोनों में कर्व्ड स्क्रीन के ऊपर पंच होल कैमरा है और पीछे की तरफ बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ दो रंगों का पैनल है.

Oppo Find X7 Series Camera

फाइंड एक्स7 पर पिछले में तिन कैमरा सेटअप है, जबकि फ़ाइंड एक्स7 अल्ट्रा मॉडल में एक क्वाड कैमरा सेटअप है. इसमें 1-इंच सोनी LYT-900 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ तीन परिस्कोप टेलीफोटो शूटर के साथ पहला स्मार्टफोन शामिल है और यह भी पहला है जो एक ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर प्रदान करता है.

 Read Also:  108MP प्राइमरी कैमरा के साथ One Plus ने लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, मात्र….

Exit mobile version