Rinku Sing in South Africa vs India 2nd T20I, First T20I fifty against South Africa : “कठिन समय में बैटिंग कैसे करते हैं रिंकू सिंह से सीखिये”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगायी पहली T20I फिफ्टी आपको बता दें, रिंकू सिंह ने अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी शानदार अंदाज में जड़ी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में मुश्किल हालात में कमाल की पारी खेली।
भारत के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में कमाल की पारी खेली। उन्होंने गकेबरहा के मैदान पर 39 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका एक सिक्स तो इतना दमदार था की स्टेडियम में मीडिया बॉक्स का शीशा टूटा गया। बता दें कि रिंकू के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की यह पहली अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने अगस्त 2023 में इंटनरेशनल डेब्यू किया था और 11वें टी20 में पहली फिफ्टी जड़ दी।
रिंकू का यह अर्धशतक इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने मुश्किल हालात में मोर्चा संभाला। वह जब बैटिंग के लिए आए तो टीम 55 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। ऐसे में रिंकू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की डूबती नैया को मझधार से निकाला।
सूर्या 36 गेंदों में 56 रन बनाने के बाद 14वें ओवर में पवेलियन लौटे। जितेश शर्मा (1) का बल्ला नहीं चला। इसके बाद, रिंकू ने रविंद्र जडेजा (14 गेंदों में 19) के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की।
बारिश के कारण भारत की पारी कंप्लीट नहीं हो पाई। भारत का स्कोर जब 19.3 ओवर 180/7 था तो मौसम बिगड़ गया और फिर खेल नहीं हो पाया। रिंकू और मोहम्मद सिराज (0*) उस वक्त पिच पर थे। साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। रिंकू की पहली टी20आई फिफ्टी की खूब तारीफ रही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”रिंकू सिंह! बहुत खूब! क्या पारी है! अंधाधुंध नहीं बल्कि सोचे-समझे शॉट। सिक्स से ज्यादा चौके। यह दूसरों की तुलना में अधिक स्थिरता की गारंटी देता है जो केवल सिक्स में स्कोर करना चाहते हैं।”