Home News Rinku Singh’s place will be confirmed in T20 World Cup: T20 वर्ल्ड...

Rinku Singh’s place will be confirmed in T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह की जगह होगी पक्की, खास रोल में भी फिट दिखे फिनिशर रिंकू सिंह

0
Rinku Singh's place will be confirmed in T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह की जगह होगी पक्की, खास रोल में भी फिट दिखे फिनिशर रिंकू सिंह

Rinku Singh’s place will be confirmed in T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह की जगह होगी पक्की, अपने अहम रोल को वर्ल्ड में निभाते नजर आएंगे रिंकू सिंह आपको बता दें रिंकू सिंह अपना जलवा साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरक़रार रखा है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब रिंकू सिंह बैटिंग करने आए, उस समय टीम इंडिया ने 55 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। रिंकू सिंह को एक नया रोल दिया गया और उन्होंने उसे बखूबी समझा भी और निभाया भी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके दम पर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिनिशर का जो रोल उन्हें दिया गया, उसे बखूबी निभाया भी। रिंकू सिंह ने अगस्त 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और इसके बाद से लगातार टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड का हिस्सा बने हुए हैं।

रिंकू ने अभी तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच

रिंकू ने अभी तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान सात पारियों में उन्होंने 82.67 के दमदार औसत और 183.7 के कातिलाना स्ट्राइक रेट से कुल 248 रन बनाए हैं। रिंकू ने इस दौरान अभी तक महज एक पचासा ठोका है, जो उन्होंने 12 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगाया। रिंकू की इस पारी की वैसे तो कई खास बातें थीं, लेकिन फिनिशर के बाद उन्होंने जिस तरह से एंकर भूमिका को बखूबी निभाया है, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है।

रिंकू जब इस मैच में बैटिंग के लिए आए, उस समय टीम इंडिया का स्कोर 55 रनों पर तीन विकेट हो चुका था। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो चुके थे, जबकि तिलक वर्मा 29 रन बनाकर चलते बने थे। टॉप-3 बल्लेबाज 5.5 ओवर तक पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह पर इसके बाद काफी बड़ी जिम्मेदारी थी।

सूर्या 36 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए

सूर्या 36 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिंकू ने 39 गेंदों पर 68 रन बनाए और अंत तक नॉटआउट लौटे। रिंकू और सूर्या ने भारत का स्कोर 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रनों तक पहुंचाया।

रिंकू को इस मैच में फिनिशर के अलावा एंकर की भूमिका भी निभाने को मिली, उन्होंने करीब 14 ओवर तक बैटिंग की और सिचुएशन की डिमांड के हिसाब से अपनी पारी को एक्सिलरेट किया। रिंकू ने जिस तरह की मैच्योरिटी अपनी बैटिंग में दिखाई, वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है।

रिंकू ने अभी तक हर तरह की पिच पर सिचुएशन के हिसाब से दमदार बैटिंग की है और इससे उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी काफी मजबूत हो चुकी है। T20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह अपने काबिलियत के दम पर जगह बनाएंगे

 Read Also: एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बने सूर्यकुमार यादव

Exit mobile version