Home News LED stumps in cricket : “क्रकेट देखते या खलते हैं तो ये...

LED stumps in cricket : “क्रकेट देखते या खलते हैं तो ये जरूर जान लें” क्‍या आप जानते हैं क्रिकेट में LED स्‍टंप्‍स की कीमत?

0
LED stumps in cricket : "क्रकेट देखते या खलते हैं तो ये जरूर जान लें" क्‍या आप जानते हैं क्रिकेट में LED LED stumps in cricket : "क्रकेट देखते या खलते हैं तो ये जरूर जान लें" क्‍या आप जानते हैं क्रिकेट में LED स्‍टंप्‍स की कीमत?LED stumps in cricket : "क्रकेट देखते या खलते हैं तो ये जरूर जान लें" क्‍या आप जानते हैं क्रिकेट में LED स्‍टंप्‍स की कीमत?की कीमत?

Arshdeep Destroys Stumps: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो बार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से स्टंप तोड़ दिए. इन स्‍टंप्‍स (LED Stumps) की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Arshdeep Singh Destroys Stumps: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब किंग्स की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.

इसे भी पढ़ें – कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने RCB की उड़ायी धज्जियाँ, सफलता का श्रेय अपने नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित किया

इस दौरान अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने लगातार दो गेंदों पर दो बार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से स्टंप तोड़ दिए. लेकिन क्या आपको इन स्‍टंप्‍स (LED Stumps) की रेट पता है? इन LED स्‍टंप्‍स की कीमत लाखों में होती है.

LED स्‍टंप्‍स की कीमत जानकर उठ जाएंगे होश

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में लगातार दो गेंदों पर दो बार स्टंप तोड़कर बीसीसीआई का 5 लाख या 10 लाख का नहीं, बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा का नुकसान करवा दिया है. टेक्‍नोलॉजी से लेस स्‍टंप्‍स (LED Stumps) के एक सेट की कीमत 35 से 40 लाख रुपये के करीब होती है.

इन LED स्टंप्स को पहली बार 2013 के वर्ल्डLED स्टंप्स कप के दौरान आईसीसी ने अपनाया था. इससे पहले इन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मशहूर बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था. बिग बैश लीग में इसकी सफलता के बाद इसे 2013 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था.

अंपायरिंग में मददगार इस टेक्नोलॉजी की वजह से ये स्टंप्स दुनिया के सबसे महंगे स्टंप्स होते हैं. LED स्टंप्स फिलहाल वनडे और टी-20 में इस्तेमाल होते हैं. बेल्स में मौजूद माइक्रोप्रोसेसर मूवमेंट भांप लेता है. वहीं, बेल्स के साथ स्टंप्स में हाई क्वालिटी बैटरी होती हैं. इसलिए जब भी गेंद बेल पर लगती है अपने आप भी उसमें लाल बत्ती जल जाती है.

अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने काफी घातक गेंदबाजी की. इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ये स्कोर बनाने में नाकाम रहे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 13 विकेट भी हासिल कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें – Orange Cap winner: अनन्या पांडे ने ऑरेंज कैप को लेकर कही बड़ी बात कहा- विराट कोहली ही बनेंगे ऑरेंज कैप विजेता, जानकर फैंस ने ली चुस्कियां

Exit mobile version