Home News “युराज सिंह” की तरह रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर, मुकाबले...

“युराज सिंह” की तरह रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर, मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को बुरी तरह रौंदा देखें वीडियो

0
"युराज सिंह" की तरह रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर, मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को बुरी तरह रौंदा देखें वीडियो

Indian Premier League के इतिहास में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं लेकिन रविवार 9 अप्रैल का दिन हमेशा ही याद रखा जाएगा. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में हैट्रिक भी हुई और लगातार 5 छक्के भी देखने को मिले. आखिरी में जीत कोलकाता की हुई जिसे रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में छक्कों की बारिश कर हासिल की.

रविवार को आईपीएल के डबल हेडर के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्कर हुई. टॉस जीतकर स्टैंड इन कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी चुनी. साई सुदर्शन और विजय शंकर की फिफ्टी के दम पर टीम ने 4 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया.

इसे भी पढ़ें – GT vs KKR Highlights: इस खूंखार खिलाड़ी ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को दिलाई अविश्वसनीय जीत

कोलकाता के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या तबीयत खराब होने की वजह से खेलने नहीं उतरे. प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर विजय शंकर को शामिल किया गया और बल्लेबाजी में डेविड मिलर से पहले भेजा गया. इस बैटर ने महज 21 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमा दी. आखिरी ओवर में छ्ककों की हैट्रिक लगाते हुए स्कोर को 204 रन तक पहुंचाया.

गुजरात की टीम की तरफ से इस बल्लेबाज ने लगाई हैट्रिक

गुजरात की टीम की तरफ से बल्लेबाजी में विजय शंकर ने छक्कों की हैट्रिक जमाई तो गेंदबाजी में राशिद खान ने भी यही कमाल कर दिया. आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर का विकेट लगातार तीन गेंद पर लेकर उन्होंने हैट्रिक लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया. दुर्भाग्य की बात यह रही कि दो हैट्रिक लेने के बाद भी गुजरात की टीम को हार नसीब हुई. .

इसे भी पढ़ें – Big News! मुंबई इंडियंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने चली बड़ी चाल, प्लेइंग 11 का हिस्सा बना ये खूंखार खिलाड़ी

कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने रविवार 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ऐसी पारी खेल डाली जिसे वो जीवन भर नहीं भूलेंगे. कोलकाता के फैंस के जहन में ही नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास में भी इस मैच को हमेशा याद रखा जाएगा.

गुजरात की टीम के डबल हैट्रिक वाले मैच में रिंकू सिंह के लगाए 5 छक्के ने कोलकाता को ऐतिहासिक जीत दिलाई.इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपनी टीम को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर जीत नहीं दिलाई.

आखिरी ओवर में कप्तान राशिद खान ने यश दयाल के हाथ में गेंद थमाई. कोलकाता की टीम को 6 गेंद पर 29 रन की जरूरत थी और पहली गेंद पर सिर्फ 1 रन बना. इसके बाद स्टेडियम में और घर बैठे मैच देखने वालों ने गुजरात की जीत पक्की समझ ली होगी.

यहां से रिंकू सिंह ने मैच का नक्शा बदल दिया और एक के बाद एक लगातार 5 छक्के जमाते हुए 30 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी..

 

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9 अप्रैल, यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दिलचस्प आईपीएल मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) को 3 विकेट से हरा दिया. 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने जबरदस्त खेल का नज़ारा पेश किया.

केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी वेंकटेश अय्यर (83) और नीतीश राणा (45) ने निभाई. हालांकि, उनका बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका, लेकिन रिंकू सिंह ने केवल 21 गेंदों में 48 रन बनाए, जिससे केकेआर ने जीटी पर 3 विकेट से जीत दर्ज की. उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को फतह दिलाई.

देखें वीडियो

गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान

टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (39) और ऋद्धिमान साहा (17) ने अच्छी शुरुआत दी. फिर साहा के आउट होने के बाद साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्होंने 38 गेंदों में 53 रन बनाए.

विजय शंकर (63*) ने विस्फोटक पारी खेली और अर्धशतक बनाया, जिससे जीटी ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर बनाया. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने अपने स्पेल में तीन विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया.

200 से अधिक के स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर के सलामी बल्लेबाज भले ही रन नहीं बना सके, लेकिन पहले वेंकटेश अय्यर (83) ने शानदार पारी खेली और नीतीश राणा (45) के साथ साझेदारी की. हालांकि, विकेट गिरने लगे और एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर मैच गंवा सकता है.

इसके बाद रिंकू सिंह आए और खेल का रुख बदल दिया. उन्होंने केवल 21 गेंदों में 48 रन बनाए, जिससे केकेआर ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ, केकेआर ने इस सीज़न में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उन्होंने 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हराया था.

इसे भी पढ़ें – ‘डबल हैट्रिक’ पर रिंकू सिंह के 5 लगातार छक्के पड़े भारी, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Exit mobile version