Umran Malik created an outcry at speed: आईपीएल के सुपर संडे़ का दूसरा मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान ऐडम मारक्रम ने टॉस जीतकर शिखर धवन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिखा।
जहां पंजाब की टीम शुरू के पहले पावरप्ले में ही बिखर गई। पंजाब की टीम के 11 ओवर में 74 रनों के स्कोर पर 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी। इसी बीच उमरान मलिक की 148 की तेज गति की गेंद ने हरप्रीत ब्राड की गिल्लिया बिखेर कर रख दी। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उमरान मलिक ने 148 की रफ्तार से किया क्लीन बोल्ड
दरअसल, पारी के 12वें ओवर में तेज गेंदबाज उमरान मलिक गेदंबाजी करने के लिए आए थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसी बीच उन्होंने पंजाब का 5वां विकेट सिंकंदर रजा के रूप में गिराया था। इसी के साथ ही उन्हें पहली सपलता बी प्राप्त हुई थी।
लेकिन, इसी कड़ी में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने हरप्रीत ब्राड की अपनी तेज गेदंबाजी से उन्होंने उनकी स्टम्प को दूर फेंक दिया। दरअसल, मलिक की यह गेंद 148 की तेज गति से डाली गई थी। जिसे देख विकेटकीपर बल्लेबाज हैनरिक क्लासेन समेत पूरी टीम हक्की-बक्की रह गई। वहीं उमरान अपनी इस विकेट को हवा में उछलकर सेलेब्रेशन करते हुए कैमरे में कैद हुए।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1645124645400776704?s=20
उमरान मलिक की धाकड़ गेंदबाजी
उमरान मलिक इस बार पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने मैदान मैदान पर उतरे थे। उन्होने सबसे पहले इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए सिंकंदर रजा का विकेट चटकाया इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने दूसरे ही ओवर में हरप्रीत का विकेट लिया। उन्होंने मुकाबले में कुल 2 विकेट चटकाए।