WhatsApp यूजर्स के लिए अब मजा ही मजा है क्योंकि मजेदार फीचर के साथ स्टेटस पर बड़ा अपडेट जारी किया है | वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट्स को शेयर करने वाला फीचर रिलीज कर दिया है। वॉट्सऐप के इस नए अपडेट को iOS और ऐंड्रॉयड के नए वर्जन में ऑफर किया जा रहा है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर रोलआउट कर रहा है। कुछ दिन पहले कंपनी ने स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वीडियो को शेयर करने वाला फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। इसी कड़ी में वॉट्सऐप अब स्टेटस अपडेट से ही जुड़ा एक और नया फीचर लेकर हाजिर है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट्स को शेयर करने वाला फीचर रिलीज कर दिया है। वॉट्सऐप के इस नए अपडेट को iOS और ऐंड्रॉयड के नए वर्जन में ऑफर किया जा रहा है।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट्स को रिकॉर्ड और शेयर करने वाले फीचर को देख सकते हैं। कंपनी इस नए फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। नए फीचर के लिए बेहतर होगा कि आप गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स को चेक करते रहें।
WhatsApp is rolling out voice status updates up to 1 minute long!
With the latest updates of WhatsApp for iOS and Android, WhatsApp is rolling out the ability for users to record and share longer voice notes via status updates!https://t.co/29uyFg1nZV pic.twitter.com/w8pck5xZoU
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 26, 2024
iOS के लिए रोलआउट हुआ यह वीडियो अपडेट से जुड़ा नया फीचर
वॉट्सऐप ने कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.10.10.74 के लिए 30 सेकंड की बजाय 1 मिनट के वीडियो को स्टेटस अपडेट में शेयर करने वाले फीचर को रोलआउट किया था। बीटा यूजर इस नए फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप में चेक कर सकते हैं। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने X पोस्ट करके दी। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
आ रहा अनरीड मेसेज काउंट के लिए भी खास फीचर
वॉट्सऐप जल्द ही अनरीड मेसेज काउंट को एक बार में क्लियर करने वाला फीचर रोलआउट करेगा। इस अपकमिंग फीचर का नाम ‘Clear unread when app opens’ है। इस नए फीचर को वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स वाले ऑप्शन में जा कर ऐक्सेस किया जा सकेगा। इसे ऑन और ऑफ करने के लिए आपको टॉगल मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.11.13 में ऑफर कर रही है।
Read Also:
- Weather Update Today 27may : दिल्ली-यूपी में कल से मिलेगी गर्मी से राहत, यहाँ जानिए ताजा अपडेट
- IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली ने जीता ऑरेंज कैप, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में शामिल
- एयरटेल ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा! इस धांसू प्लान पर ₹999 में Amazon Prime समेत 15+ OTT