Monday, June 17, 2024
HomeNewsWeather Update Today 27may : दिल्ली-यूपी में कल से मिलेगी गर्मी से...

Weather Update Today 27may : दिल्ली-यूपी में कल से मिलेगी गर्मी से राहत, यहाँ जानिए ताजा अपडेट

Weather Update Today 27may, Summer Season: दिल्ली-यूपी में कल से मिलेगी गर्मी से राहत जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने अगर आप भी गर्मी की समस्या से जूझ रहें हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है। बता दें तप्ती गर्मी से बहुत ही जल्द छुटकारा मिलने वाला है।

नौतपा के दूसरे दिन रविवार को लगभग पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझा। यह सिलसिला आगे दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर 27 व 30 मई के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

राजस्थान के फलोदी में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री दर्ज तक पहुंच गया। यह रविवार को देश का सबसे गर्म स्थान रहा। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में 45 डिग्री से ऊपर पारा पहुंचा। राजस्थान में बढ़ते तापमान के चलते सामान्य जीवन काफी प्रभावित हुआ है। कुछ ऐसे ही हालात मध्य प्रदेश में भी देखने को मिले। मुरैना में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा। जबकि भोपाल समेत राज्य के 11 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

28 के बाद थोड़ी राहत संभव

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इन क्षेत्रों में 28 व 29 मई तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है। 28 मई के बाद से लू का दौर भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

देहरादून में पारा 40 पार, बढ़ने लगे मरीज

गर्मी से पहाड़ भी बेहाल हैं। देहरादून में रविवार को पारा 40 डिग्री पार कर गया। वहां चल रही गर्म हवाओं, तेज धूप व उमस से लोगों की तबीयत खराब हो रही है। स्थानीय अस्पतालों की इमरजेंसी में ऐसे 200 से ज्यादा मरीज रोज पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऊधमसिंह नगर समेत राज्य के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

यूपी में दो दिन बाद पुरवाई

यूपी में रविवार को अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। रविवार को राज्य का सबसे गरम स्थान झांसी रहा, जहां पारा 48 डिग्री पहुंच गया। इसके आलवा आगरा तथा मथुरा वृंदावन में दिन का तापमान क्रमश: 47-47, बागपत, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और कन्नौज में 46-46, प्रयागराज व सुल्तानपुर में 44-44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। राज्य में दो दिन बाद पुरवाई बहेगी, तब दिन व रात के तापमान गिरेंगे। हालांकि इससे पहले राज्य के कई जिलों के लिए सोमवार व मंगलवार को गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments