Home Health Make hair black: बालों को काला घना मजबूत और लंबा बनाने के...

Make hair black: बालों को काला घना मजबूत और लंबा बनाने के लिए, सूखे गुड़हल के फूल का, इस तरह करें इस्तेमाल, बाल हो जायेंगे काले घने और लम्बे

0
Make hair black: बालों को काला घना मजबूत और लंबा बनाने के लिए, सूखे गुड़हल के फूल का, इस तरह करें इस्तेमाल, बाल हो जायेंगे काले घने और लम्बे

Use Dry Flower For Natural Hair Pack: बालों के टूटने-झड़ने और रूखेपन से परेशान हैं तो सूखे गुड़हल के फूल को इस तरह से हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल करें। बालों को मिलेगी शाइन और मजबूती।

बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की बजाय घर के देसी नुस्खों को आजमाएं। इनसे बालों में शाइन और मजबूती दोनों लौट आती है। गुड़हल के फूल वैसे तो कई सारे कलर में आते हैं लेकिन लाल रंग के गुड़हल के फूल के कई सारे फायदे हैं।

इसे भी पढ़ें – White Hair Solution with Ayurveda: कम उम्र में बाल हो रहें हैं सफेद तो जानिए सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने तरीका एक्सपर्ट के अनुसार

खासतौर पर आयुर्वेद में लाल रंग के गुड़हल के फूल को बालों के लिए फायदेमंद बताया गया है। जिससे बाल ना केवल चमकदार बनते हैं बल्कि बालों का टूटना भी बंद होता है। रूखे बालों में गुड़हल के फूल को लगाने से बाल सिल्की बन जाते हैं।

गुड़हल का फूल है गुणों का भंडार

गुड़हल के फूल में काफी सारे न्यूट्रिशन होते हैं। जैसे अमीनो एसिड, विटामिन सी और एंटीमाइक्रोबियल न्यूट्रिशन। बालों में लगाने से बालों को इन तत्वों के काफी सारे फायदे मिलते हैं।

घर में अगर गुड़हल के फूल लगे हैं और आप सूखे गुड़हल के फूलों को फेंक देते हैं। तो इन टिप्स को जानने के बाद कभी नहीं फेकेंगे।

बना लें हेयर मास्क

गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है। अगर आप चाहें तो इस पेस्ट में नारियल का तेल मिला लें। नारियल के तेल में मिलाकर इस पेस्ट को लगाने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और बालों का झड़ना बंद होता है।

रूखे बालों को बनाएं शाइनी

बालों की चमक चली गई है तो गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर एलोवेरा जेल में मिलाएं। जिससे कि गुड़हल का पेस्ट जेल फॉर्म में आ जाए। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। बालों को समेटकर कर किसी पॉलीथिन से बालों को ढंक दें।

जिससे कि हेयर पैक सूखे नहीं। करीब एक घंटा बाद बालों  को पानी से धो लें। अगर जरूरत हो तो माइल्ड शैंपू लगा सकती हैं। इससे बाल शाइनी होंगे और दोमुंहापन खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, DC vs GT: बारिश बिगाड़ सकती है दिल्ली कैपिटल्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स मैच हाल, यहां जानिए दिल्ली का लाइव मौसम अपडेट

Exit mobile version