Home Health जिंक की कमी बड़ा सकती है हेयर फॉल की समस्या, आपके काम...

जिंक की कमी बड़ा सकती है हेयर फॉल की समस्या, आपके काम आएंगे ये 5 फूड्स, जानिए कौन से है फ्रूड्स

0
Make Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या का हो जायेगा समाधान , इस प्रकार बनायें हेयर आयल , फिर उग आएंगे बाल!

Zinc Deficiency: जिंक एक ऐसा मिनरल है जो हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. ये 300 से ज्यादा एंजाइम्स के फंक्शन में मदद करता है और बॉडी के कई अहम प्रॉसेस में शामिल रहता है. ये पोषक तत्वों को मेटाबॉलाइज करता है, बॉडी सेल्स की ग्रोथ और रिपेयर में मदद करता है और साथ ही इम्यूनिटी को मेंटेन रखता है. हमारा शरीर जिंक को स्टोर नहीं कर सकता, इसलिए हमें इस न्यूट्रिएंट के इनटेक की रोजाना जरूरत होती है. जिंक की कमी से कई डेफिशिएंसी डिजीज हो सकती है जिसमें बालों का झड़ना, वजन कम होना, जख्म का देर से भरना, बार-बार डायरिया होना, भूख की कमी होना, मेंटल हेल्थ पर असर, ज्यादा कमजोरी महसूस होना और टेस्ट-स्मेल का अहसास कम होना शामिल है. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाने से जिंक मिलता है. जिंक की कमी बड़ा सकती है हेयर फॉल की समस्या, आपके काम आएंगे ये 5 फूड्स, आइये जानते है फ्रूड्स के बारें में

Read Also: Hair Care Best Tips: शैंपू छोड़ो दही से इस तरह धोएं बाल, दूर हो जाएगी चुटकियों में हेयर प्रॉब्लम्स

दूध और इससे बने प्रोडक्ट्स (Dairy Products) में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जिनमें जिंक भी एक अहम पोषक तत्व है. इसलिए रोजाना 2 ग्लास दूध जरूर पीना चाहिए. इसके अलावा चीज खााने से भी शरीर में जिंक की कमी नहीं रहती..

जिंक की कमी बड़ा सकती है हेयर फॉल की समस्या, आपके काम आएंगे ये 5 फूड्स, जानिए कौन से है फ्रूड्स
जिंक की कमी बड़ा सकती है हेयर फॉल की समस्या, आपके काम आएंगे ये 5 फूड्स, जानिए कौन से है फ्रूड्स

सीड्स (Seeds) आपके डेली डाइट का एक हेल्दी एडिशन है, इससे शरीर को भरपूर मात्रा में जिंक मिलता है. आप इसके लिए कद्दू (Pumpkin) और तिल के बीजों (Sesame Seeds) का सेवन कर सकते हैं. इन्हें खाने से कई अन्य न्यूट्रिएंट्स की भी कमी पूरी हो जाती है.

Read Also: White Hair Problem: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , इस तरह करें इसका उपयोग, कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा

हम अक्सर सुनते आए हैं कि नट्स (Nuts) खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. पाइन नट्स, काजू और बादाम जैसे नट्स खाने से आपके जिंक का सेवन बढ़ सकता है. इनकी तासीर गर्म होती है इसलिए गर्मी के मौसम में इसका सेवन ज्यादा न करें.

 

आमतौर पर अंडे (Eggs) को प्रोटीन (Protein) की जरूरत को पूरा करने के लिए खाते हैं, लेकिन इसमे थोड़ा सा जिंक (Zinc) भी होता है, फिर भी डेली नीड के लिए काफी है. इसलिए सुबह के वक्त उबले हुए अंडे जरूर खाएं.

जिंक की कमी बड़ा सकती है हेयर फॉल की समस्या, आपके काम आएंगे ये 5 फूड्स, जानिए कौन से है फ्रूड्स
Read Also: Hair Care Tips: सरसों तेल में नींबू का रस मिलाकर इस तरह लगायें डैंड्रफ और बालों का टूटना हो जायेंगा बंद, check here full update

Exit mobile version