Home News Make Hair Care Oil : गंजेपन की हर समस्या से मिल जायेगा...

Make Hair Care Oil : गंजेपन की हर समस्या से मिल जायेगा छुटकारा, इस प्रकार बनायें हेयर आयल, जानिए बनाने विधि

0
Make Hair Care Oil : गंजेपन की हर समस्या से मिल जायेगा छुटकारा, इस प्रकार बनायें हेयर आयल, जानिए बनाने विधि

Baldness problem in men : अगर आप भी गंजेपन (Baldness) का शिकार हो चुके हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. कुछ खास किस्म के तेलों का इस्तेमाल कर आप दोबारा अपने बाल पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो तेल जो पुरुषों को खोए बाल दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

Read Also: White Hair: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे है

For Hair regrowth tips : बालों का झड़ना (hair fall) न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी एक आम समस्या है. मानसिक तनाव, प्रदूषण, बीमारी या फिर अनुवांशिक कारणों के चलते कई पुरुष असमय ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं. अगर आप भी गंजेपन का शिकार हो चुके हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. कुछ खास किस्म के तेलों ( hair oil) का इस्तेमाल कर आप दोबारा अपने बाल पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो तेल जो पुरुषों को खोए बाल दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे और आदतें बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक होंगे.

Read Also: face fair: चेहरे को गोरा, सुन्दर और चमकीला बनाने के लिए, अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, निखार के साथ चेहरा चमक उठेगा

बालों को फिर उगाने में सहायक होंगे ये तेल | hair oil for hair growth

लैवेंडर ऑयल | Lavender oil का प्रयोग 

लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल

ये तेल लैवेंडर के फूलों से ही तैयार होता है. आप खुद इसे न बना सकें तो बाजार से लैवेंडर ऑयल खरीद सकते हैं. सिर से बाल झड़ने की समस्या को एलोपेसिया भी कहते हैं. जिसकी वजह से गंजापन होता है. लैवेंडर ऑयल इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है. रूसी मिटाने में भी ये तेल कारगर है.

रोजमेरी ऑयल | Rosemary oil का प्रयोग 

रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी ऑयल से सिर की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. खून की चाल ठीक होती है तो बालों को भी सही समय पर सही पोषण मिलता है. इसलिए रोजमेरी ऑयल की मसाज भी बालों के लिए फायदेमंद है.

कैस्टर ऑयल | castor oil का प्रयोग

कैस्टर ऑयलकैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल जिसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है. इस तेल में ओमेगा 9 फैटी एसिड अच्छी मात्रा में मिलते हैं. जिससे स्केल्प को अच्छा मॉइश्चर मिलता है. सही मात्रा में नमी होने पर बालों का झड़ना कम हो जाता है. एक हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का उपयोग किया जाना चाहिए.

Read Also: White Hair Treatment: केवल गुड़ के साथ खाएं ये चीज, सफेद बालों की समस्या से जल्द ही मिल जाएगा छुटकारा

जाने क्या है एलोपेसिया | What is Alopecia

ये समस्या आमतौर पर पुरूषों में होती है. एलोपेसिया गंजेपन का ही एक प्रकार है. जब पुरुषों के बाल झड़ना शुरू होते हैं तो वो इसे ही अपनी नियति मान लेते हैं और बालों को उनके हाल पर ही छोड़ देते हैं. कुछ पुरुष पूरे बाल झड़ने के बाद विग या हेयर वीविंग का तरीका अपनाते हैं. इन सब में उलझने से पहले ही अगर बालों की सही देखरेख शुरू कर दी जाए तो एलोपेसिया से कुछ हद तक बचा जा सकता है.

Read Also: तहलका मचाने आ रहा OPPO का कम कीमत वाला चकाचक 5G Smartphone, डिजाइन और फीचर्स देखकर लोग बोले ! OMG

Note: यह सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें | हिंदी इनफॉर्मल न्यूज़ इस जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा|

Exit mobile version