Home News iPhone को नये ऑपरेटिंग से बनाएं तेज और सुपरफास्ट, अपनाएं ये ट्रिक

iPhone को नये ऑपरेटिंग से बनाएं तेज और सुपरफास्ट, अपनाएं ये ट्रिक

0
iPhone को नये ऑपरेटिंग से बनाएं तेज और सुपरफास्ट, अपनाएं ये ट्रिक

iOS 17.4.1 Update: iPhone को नये ऑपरेटिंग से बनाएं तेज और सुपरफास्ट, अपनाएं ये ट्रिक कभी नहीं होगी रफ़्तार में कमी बिल्कुल पानी की तरह चलेगा ये एप्पल (iphone) आपको बता दें, ऐप्पल ने iPhone यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है. इसे iOS 17.4.1 अपडेट कहा जाता है. ये नया अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और यह आपके आईफोन को और बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

iPhone Latest Update: ऐप्पल ने iPhone यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है. इसे iOS 17.4.1 अपडेट कहा जाता है. ये अपडेट हाल ही में आए iOS 17.4 का अगला वर्जन है. ये नया अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ये नया अपडेट आपके फोन को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लाया गया है और इसमें कई छोटी-मोटी परेशानियों को ठीक करने वाले फिक्स और सिक्योरिटी को मजबूत बनाने वाले अपडेट शामिल हैं.

iPhone को iOS 17.4.1 वर्जन पर अपडेट करने का तरीका

अपने आईफोन को इस वर्जन पर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन की Settings में जाएं. फिर General ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर Software Update ऑप्शन पर क्लिक करें. इस अपडेट को आप iPhone XR/XS या उससे बाद वाले किसी भी मॉडल पर प्राप्त कर सकते हैं. इस अपडेट का बिल्ड नंबर 21E236 है.

इस अपडेट के खास फीचर्स

ऐप्पल के रीलीज नोट के मुताबिक इस अपडेट में फोन को और बेहतर बनाने के लिए कई फिक्स हैं. सभी यूजर्स को अपने आईफोन को इस वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फिक्सिस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, इस अपडेट को आईकोन की सिक्योरिटी मजबूत करने के उद्देश्य से लाया गया है.

इससे पहले 5 मार्च को आया iOS 17.4 अपडेट यूरोपियन यूनियन के यूजर्स के लिए खास था. इस अपडेट में अलग ऐप स्टोर इस्तेमाल करने की सुविधा, एप्पल पॉडकास्ट में ट्रांसक्रिप्ट, स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन और सिरी को बेहतर बनाने वाले फीचर्स शामिल थे. इसके साथ ही कुछ नए इमोजी भी इस अपडेट में शामिल किए गए थे.

इन प्लेटफॉर्म्स के लिए भी आए अपडेट

इस अपडेट के साथ ऐप्पल ने अपने अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए भी अपडेट जारी किए है. एप्पल ने iOS 17.4.1 अपडेट के अलावा iPadOS 17.4.1 और विजनOS 1.1.1 के लिए भी अपडेट जारी किए हैं. इन अपडेट्स का मकसद भी डिवाइस को बेहतर और सुरक्षित बनाना है. इन अपडेट्स के साथ एप्पल यूजर्स को यह भरोसा रह सकता है कि उनका फोन सुरक्षित है और साथ ही उन्हें नए फीचर्स का भी मजा आएगा.

Read Also: 50MP कैमरा, 10800mAh बैटरी, 12.4 इंच 4K डिस्प्ले वाला पावरफुल टैबलेट, जानिए कीमत और फीचर्स

Exit mobile version