Home News गर्मी की समस्या होगी छूमंतर! पॉपुलर ब्रांड लाया चार नए एयर कूलर,...

गर्मी की समस्या होगी छूमंतर! पॉपुलर ब्रांड लाया चार नए एयर कूलर, जानिए क्या है खास

0
गर्मी की समस्या होगी छूमंतर! पॉपुलर ब्रांड लाया चार नए एयर कूलर, जानिए क्या है खास

गर्मी से राहत पाने के लिए कम दाम में पावरफुल एयर कूलर तलाश रहे हैं, तो थॉमसन के चार नए एयर कूलर आपके लिए हो सकते हैं। सबसे सस्ता कूलर मात्र 3999 रुपये का है। एयर कूलर की नई कूल प्रो और हेवी ड्यूटी सीरीज 23 मार्च, 2024 से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में .

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

  • थॉमसन 28 लीटर पर्सनल एयर कूलर (White, CPP28N) की कीमत 3,999 रुपये है।
  • थॉमसन XL हैवी ड्यूटी 105 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (Grey, HD105) की कीमत 9999 रुपये है।
  • थॉमसन XXL हैवी ड्यूटी 115 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (Grey, HD115) की कीमत 10,299 रुपये है।
  • थॉमसन Super हैवी ड्यूटी 150 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (Grey, HD150) की कीमत 14,999 रुपये है।

पर्सनल 28 लीटर एयर कूलर की खासियत

इस मॉडल की कीमत 3,999 रुपये है। इसमें 2600 आरपीएम वाली पावरफुल मोटर लगी है। पावरफुल कूलिंग और एयर थ्रो के लिए इसमें 5 फिन ब्लेड लगी हैं। आसानी से कहीं भी ले जाने के लिए इसमें व्हील्स भी लगे हुए हैं। कंपनी का कहना है कि यह 25 फीट तक हवा फेंक सकता है। यह इन्वर्टर के साथ भी काम कर सकता है। इसमें 3D हनीकॉन्ब लगी हैं। कंपनी का कहना है कि चलते समय से आवाज भी नहीं करता है। इसमें ऑटो स्विंग और ऑटो पंप की सुविधा भी मिलती है।

डेजर्ट (105, 115, 150 लीटर) मॉडल की खासियत

डेजर्ट सीरीज एयर कूलर के 105 लीटर मॉडल की कीमत 9999 रुपये, 115 लीटर मॉडल की कीमत 10299 रुपये और 150 लीटर मॉडल की कीमत 14999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह भारत के पहले एयर कूलर हैं, जो BLDC मोटर के साथ आते हैं। आसानी से कहीं भी ले जाने के लिए इसमें व्हील्स लगे हैं। पावरफुल कूलिंग और एयर थ्रो के लिए इसमें 4 फिन ब्लेड हैं। कंपनी का कहना है कि 105 लीटर मॉडल 45 फीट तक हवा फेंक सकता है जबकि 115 लीटर मॉडल 50 फीट तक और 150 लीटर मॉडल 90 फीट तक हवा फेंक सकता है। इसमें ऑटो स्विंग और ऑटो पंप की सुविधा भी है।

Read Also: 725W का साउंडबार, वायरलेस माइक भी जानिए कीमत, खास फीचर्स

Exit mobile version