Monday, April 29, 2024
HomeNewsFacebook और Instagram के बंद होने से Mark Zuckerberg को हुआ इतने...

Facebook और Instagram के बंद होने से Mark Zuckerberg को हुआ इतने अरब का नुकसान, यूजर जानकर चौंके

Facebook and Instagram : Facebook और Instagram के बंद होने से Mark Zuckerberg को हुआ कितने अरब का नुकसान, जानकर यूजर चौंके बोले इतनी होती है कमायी आपको बता दें, Meta outage होने की वजह से कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 2.2% की कमी आई है, जो करीब 3 अरब डॉलर के बराबर है. इस परेशानी के बाद, इंडेक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 176 अरब डॉलर है.

फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) कुछ समय पहले बंद हो गए थे. ये परेशानी दुनियाभर के कई लोगों को हुई और करीब दो घंटे तक चली. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार इस बंद होने की वजह से कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 2.2% की कमी आई है, जो करीब 3 अरब डॉलर के बराबर है. इस परेशानी के बाद, इंडेक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 176 अरब डॉलर है.

 Read Also: Google Pixel 8a की लांच डेट का खुलासा, जानिए लॉन्च डेट, कीमत ,फीचर्स

जुकरबर्ग सबसे अमीर लिस्ट में चौथी पोजीशन पर

इसके बावजूद मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति की अपनी पोजीशन बनाए रखने में सफल रहे. नसे ऊपर केवल Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस, लुई वुइटॉं के प्रमुख बर्नार्ड अरनॉल्ट और टेस्ला के CEO एलन मस्क हैं.

यूजर्स को कैसे किया प्रभावित?

Meta के कई सारे ऐप्स, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स कुछ समय पहले बंद हो गए थे. दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी हज़ारों लोगों ने X पर फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत की बात बताई थी. कई लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम चलने में हो रही परेशानी की शिकायत ऑनलाइन ट्रैफिक देखने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी दर्ज कराई. वेबसाइट की मानें तो ये परेशानी शाम करीब 7:32 बजे शुरू हुई और रात 9:00 बजे सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

Downdetector जैसी वेबसाइटों पर यूजर्स ने जो बताया, उसके अनुसार:

इंस्टाग्राम के मामले में:

  1. इंस्टाग्राम ऐप चलाने में करीब 70% लोगों को दिक्कत आई.
  2. 27% लोगों को फीड देखने में परेशानी हुई.
  3.  10% लोगों को लॉग इन करने में दिक्कत हुई.

फेसबुक के मामले में:

  •  करीब 75% लोगों को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत हुई.
  • 27% लोगों को फेसबुक ऐप चलाने में परेशानी हुई.
  •  10% लोगों को फेसबुक वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई.

 Read Also: खरीदने से पहले सावधान! Lava Blaze Curve 5G या Nothing Phone 2a कौन है आपके लिए बेस्ट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments