Sunday, October 13, 2024
HomeJobsMHA Recruitment: गृह मंत्रालय ने अनेक पदों के लिए निकाली भर्ती,...

MHA Recruitment: गृह मंत्रालय ने अनेक पदों के लिए निकाली भर्ती, योग्य उम्मीदवार ऐसे कर सकते है अप्लाई

MHA Recruitment: गृह मंत्रालय ने अनेक  पदों के लिए निकाली भर्ती, योग्य उम्मीदवार ऐसे कर सकते है अप्लाई
MHA Recruitment: गृह मंत्रालय ने अनेक पदों के लिए निकाली भर्ती, योग्य उम्मीदवार ऐसे कर सकते है अप्लाई

MHA Recruitment 2022: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन Custodian of Enemy Property for India में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार 24 जून तक ऐसे कर सकते हैं आवेदन जानिए पूरा प्रोसेस

MHA CEPI Recruitment 2022: केंद्रीय गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है. यहां सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों खुशखबरी है. गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक (Custodian of Enemy Property for India-CEPI) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

इन जगहों पर होगी नियुक्ति जाने पदों के नाम

सर्कुलर के अनुसार, ये भर्तियां नई दिल्ली स्थित मुख्यालय, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित शाखा कार्यालयों में की जाएंगी. इसके तहत लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के कुल 42 पद भरे जाने हैं. भर्तियां संविदा के आधार पर 3 वर्ष के लिए की जानी है. CEPI की जरूरत और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर नौकरी की अवधि 1 साल और बढ़ाई जा सकती है.

ऐसे करें सही तरीके से ऑनलाइन आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in या CEPI की आधिकारिक वेबसाइट, enemyproperty.mha.gov.in के भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक में जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.

ऑफलाइन इसप्रकार है इसका विकल्प

इस फॉर्म को डाउनलोड करके, उसका प्रिंट आउट निकाल लें. इसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद उसको स्कैन कर लें. स्कैन की गई कॉपी को ईमेल में अटैच कर लें और cepi.del@mha.gov.in आईडी पर मेल कर दें. हालांकि, उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड का भी विकल्प दिया गया है. ऐसे में सर्कुलर में दिए गए पते पर 24 जून शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा किया जा सकता है. सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है.

योग्यताएं-

लॉ ऑफिसर – लॉ में डिग्री और 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस

एडमिन ऑफिसर – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments