Home News माइलेज का बाप है! Honda Hornet 2.0 नए इंजन के साथ हुई...

माइलेज का बाप है! Honda Hornet 2.0 नए इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
माइलेज का बाप है! Honda Hornet 2.0 नए इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Honda Hornet 2.0 :  नए बाइक में का डिजाइन काफी स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्पोर्टी भी है। यह यूथ को टारगेट करती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

Honda 2.0 Launch in India: होंडा ने OBD 2 कंप्लायंट इंजन के साथ अपनी पॉपुलर Hornet 2.0 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल की कीमत 1.39 लाख रुपये है। इस बाइक में अब नए ग्राफिक्स और स्पोर्टी टैंक के साथ स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं इसमें लगा OBD 2 कंप्लायंट इंजन न सिर्फ बेहतर माइलेज से मिलेगी बल्कि बेहतर परफॉरमेंस मिलेगी। इस बाइक को पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट सैंगरिया रैड मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

डिजाइन और फीचर्स

नए बाइक में का डिजाइन काफी स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्पोर्टी भी है। यह यूथ को टारगेट करती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में एलईडी हेडलाइट एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप के एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा प्रीमियम शॉर्ट मफलर, अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट दी गई है। होंडा की इस बाइक में आपको काफी अच्छी क्वालिटी भी देखने को मिलती है।

इंजन और पावर

नई Honda 2.0 में 184.40cc का 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर BS6 ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन लगा है जोकि 12.70Kw की पावर और 15.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मल्टीपल सेंसर्स और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स हैं, जो इसके एमिशन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। इतना ही नहीं इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है जोकि कई फीचर्स से लैस है। सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट और रियर में Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। होर्नेट में गोल्डन अप-साइड डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क दिया गया है।

 Read Also: स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरी बार WBBL खेलने से किया इंकार, जानिए इसके पीछे की वजह

Exit mobile version