Home News स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरी बार WBBL खेलने से किया इंकार, जानिए...

स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरी बार WBBL खेलने से किया इंकार, जानिए इसके पीछे की वजह

0
स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरी बार WBBL खेलने से किया इंकार, जानिए इसके पीछे की वजह

WBBL : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना लगातार दूसरे साल महिला बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेंगी। मंधाना ने महिला बिग बैश लीग में पिछले साल भी हिस्सा नहीं लिया था। वजह बहुत खास है। भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना लगातार दूसरे साल महिलाओं की बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी, क्योंकि उन्होंने पहली बार शुरू किए गए ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ के लिए नाम नहीं भेजा है।

भारत की लगभग हर टॉप महिला क्रिकेटर का नाम 122 विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने 3 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अपने नाम भेजे हैं, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, युवा हरलीन कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं। लिस्ट में कुल 18 भारतीय खिलाड़ी हैं जिसमें हरमनप्रीत (मेलबर्न रेनेगेड्स) और जेमिमा (मेलबर्न स्टार्स) के टीम में बरकरार (रिटेंशन) रखा जा सकता है।

मंधाना ने पिछले साल भी डब्ल्यूबीबीएल से हटने का फैसला किया था। वह आने वाले घरेलू सीजन पर ध्यान लगाना चाहती हैं और साथ ही आगे के बिजी इंटरनेशनल कैलेंडर ईयर के लिए अपना वर्कलोड मैनेज करना चाहती हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक मंधाना डोमेस्टिक सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेल सकती हैं, जो 19 अक्टूबर से अगले साल 26 जनवरी तक आयोजित होगा और यह डब्ल्यूबीबीएल (19 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक) के साथ पड़ रहा है।

इससे पहले मंधाना देश के लिए 23 सितंबर से शुरू होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी। इंग्लैंड विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट पूल में सबसे आगे हैं, जिसकी 35 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 20 खिलाड़ियों से दूसरे नंबर पर है, जिसमें करिश्माई सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट, लिजेल ली और शबनीम इस्माइल मौजूद हैं।

ड्राफ्ट में शामिल भारतीय खिलाड़ी-

  • यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगेड्स)
  • हरलीन देओल, हर्ले गाला, ऋचा घोष, मन्नत कश्यप
  • अमनजोत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे
  • श्रेयंका पाटिल, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स (मेलबर्न स्टार्स)
  • मेघना सब्बीनेनी, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह
  • रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव।

Read Also: Twitter का नाम बदलकर बुरी तरह गड्ढे में गिरे Elon Musk, छोटी सी गलती करवा देगी बिजनेस ठप

Exit mobile version