Mitchell Starc made a great record in ODI cricket : मिचेल स्टार्क ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को पहले वनडे मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मिचेल स्टार्क ने महारिकॉर्ड बना दिया. मिचेल स्टार्क ने अपने हमवतन ब्रेट ली को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अपने 10 ओवर के कोटे में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर सईम अयूब (1) और अब्दुल्ला शफीक (12) को आउट किया. कंगारू गेंदबाज ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को क्लीन बोल्ड करते ही इतिहास रच दिया.
मिचेल स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 3 विकेट लेकर ब्रेट ली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया. मिचेल स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. मिचेल स्टार्क ने इस मामले में ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 54 पारियों में 100 वनडे विकेट झटके हैं. वहीं, ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 55 पारियों में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है. ग्लेन मैक्ग्रा ने 56 पारियों में यह कमाल किया था.
100 wickets at home!
Most wickets for Australia at home in ODIs
169 – Brett Lee
160 – Glenn McGrath
134 – Shane Warne
125 – Craig McDermott
101* – Mitchell Starc
101 – Steve Waugh#AUSvsPAK— Cricket.com (@weRcricket) November 4, 2024
“Mitchell Starc” , New Ball, MCG & wickets.
NEVER ENDING LOVE STORY 🔥
— CINÉPHILE (@onlyCinema_post) November 4, 2024
With two quick breakthroughs in his opening spell, Mitchell Starc became the fastest Australian to register 100 or more ODI wickets at home.
Check list here ➡️https://t.co/Y8RhkWa2bw pic.twitter.com/KoISfREByz
— Wisden (@WisdenCricket) November 4, 2024
Mitchell Starc went past the 100-wicket mark in Australia. He’s bagged 243 wickets in ODIs so far with 9 five-wicket hauls🔥
DYK❓ Starc bags a five-for every 14 innings in ODIs🤯#AUSvsPAK pic.twitter.com/zCkuoZk3Sj
— Cricket.com (@weRcricket) November 4, 2024
‘Starc’ Accuracy!
Most bowled dismissals at MCG in ODIs
8* – Mitchell Starc
7 – Brett Lee
4 – Mitchell Johnson
4 – James Faulkner#AUSvsPAK— Cricket.com (@weRcricket) November 4, 2024
ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट
1. मिचेल स्टार्क – 54 पारी
2. ब्रेट ली – 55 पारी
3. ग्लेन मैक्ग्रा – 56 पारी
4. शेन वॉर्न – 61 पारी
5. क्रेग मैकडरमोट – 71 पारी
6. स्टीव वॉ – 93 पारी
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में 100 वनडे विकेट पूरे करने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. मिचेल स्टार्क से पहले ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, क्रेग मैकडरमोट और स्टीव वॉ यह कमाल कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 54 वनडे पारियों में 102 विकेट हासिल किए हैं.
मिचेल स्टार्क ने इस दौरान 3 बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग फिगर 46 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है.
Read Also:
- भारत vs दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मैच कब, कहां और किस चैनल पर, यहाँ देखें डिटेल्स
- NHAI Recruitment 2024 : 29,00,000 रुपये का सैलरी पैकेज, जानिए आयु सीमा और आवदेन करने की तिथि
- क्या रोहित और विराट ही नहीं…गौतम गंभीर के खिलाफ होगा एक्शन! BCCI ने चली तगड़ी चाल