Monday, November 11, 2024
HomeNewsMobile Cooler, हुआ लांच चुटकियों में फोन होगा ठंडा, बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस,...

Mobile Cooler, हुआ लांच चुटकियों में फोन होगा ठंडा, बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस, चेक करे फीचर्स , जाने कीमत

Mobile Cooler, हुआ लांच चुटकियों में फोन होगा ठंडा, बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस, चेक करे फीचर्स , जाने कीमत
Mobile Cooler, हुआ लांच चुटकियों में फोन होगा ठंडा, बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस, चेक करे फीचर्स , जाने कीमत

Mobile Cooler Price: कूलर के नाम और काम दोनों से बारे में लोग जानते हैं. क्या आपने मोबाइल कूलर यूज किया है? गेमर्स इस डिवाइस के बार में अच्छी तरह से जानते हैं. इसका इस्तेमाल झटपट कूलिंग के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

क्या आप मोबाइल कूलर (Mobile Cooler) के बारे में जानते हैं? ये घर को ठंडा करने वाला कूलर नहीं बल्कि इसका काम फोन को ठंडा रखना है. स्मार्टफोन्स में गर्म होने की दिक्कत कई बार आती है. ज्यादा गर्म होने की वजह से फोन्स में ब्लास्ट के कई मामले भी सामने आ चुके हैं.

बिजली का बिल अब नहीं देना होगा ज्यादा , केवल इस डिवाइस का उपयोग करने के बाद , आप इस डिवाइस को यहाँ से खरीद सकते है

वहीं कई मामलों में हैंडसेट का मदरबोर्ड खराब हो जाता है, जिसके बाद आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को इस तरह के हादसों से बचाना चाहते हैं, तो मोबाइल कूलर आपकी मदद करेगा.

यह डिवाइस किसी भी स्मार्टफोन को ठंडा रखने में काफी मदद करता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन हम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं.

आज Railway ने जारी किया नया नोटिफिकेशन ,निकलीं बंपर भर्तियां , ऐसे करें तुरंत अप्लाई

केवल इतनी है कीमत

इस Mobile Cooler को Amazon पर अच्छी रेटिंग मिली है. 4.5 स्टार रेटिंग वाला SpinBot Icedot मोबाइल फोन कूलर बहुत काम का डिवाइस है. इसे आप 1229 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 7.5 परसेंट का डिस्काउंट Kotak Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा आप नो-कॉस्ट EMI पर भी यह डिवाइस खरीद सकते हैं.

जाने क्या है फीचर्स

यह डिवाइस एक सेमी कंडक्टर बेस्ड कूलिंग फैन के साथ आता है. इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन को इंस्टैंट कूल करने के लिए किया जाता है. इसे आपको स्मार्टफोन के रियर साइड में लगाना होगा और फिर इसके ऑन होते ही डिवाइस तेजी से ठंडा हो जाएगा.

iPhone 14 खरीदने वाले हो जाएँ अलर्ट, बड़ी खबर! कीमत का हुआ खुलासा; जानकर फैन्स बोले- इतना सस्ता चेक करे डिटेल

SpinBot के मोबाइल कूलर का वजन 57 ग्राम है. इसे एंड्रॉयड और iPhone दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. SpinBot Icedot कूलर में रियर साइड में आपको पावर बटन दी गई है.

नीचे की ओर USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा, जिससे आप पावर सप्लाई कर सकेंगे. इसके एक टेम्परेचर सेंसर भी लगा है. ध्यान दें कि उमस भरे मौसम में आपको कूलर के कूलिंग सर्फेस पर पानी की कुछ बूंद मिलेंगी. बेहतर होगा आप ऐसे मौसम में पानी को साफ कर लें

UP Govt New Jobs 2022: यूपी में टीचर, नर्स, ग्रुप सी समेत कई पदों पर बंपर भर्ती, 7000 से अधिक वैकैंसी, यहाँ से फटा-फट चेक करें |

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments