Home News Motorola और Vivo के नये स्मार्टफोन की इसी महीने होगी एंट्री, जानिए...

Motorola और Vivo के नये स्मार्टफोन की इसी महीने होगी एंट्री, जानिए जबरदस्त स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स से लेकर सभी डिटेल्स

0
Motorola Edge 60 Fusion

Motorola और Vivo के नये स्मार्टफोन की इसी महीने होगी एंट्री, जी हाँ, भारत में मार्च महीने में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. वहीं, अब अप्रैल 2025 में भी भारतीय मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. इसमें मोटोरोला से लेकर वीवो तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इस महीने की शुरुआत मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न के लॉन्च से होगी जिसे कंपनी 2 अप्रैल को भारत में उतारेगी.

Motorola Edge 60 Fusion

जानकारी के अनुसार, मोटोरोला 2 अप्रैल 2025 को भारत में Moto Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव हो चुका है जिससे पता चलता है कि इस फोन में 1.5K ऑल-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 35 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.

POCO C71

पोको की बात करें तो यह कंपनी 4 अप्रैल 2025 को भारतीय मार्केट में अपना एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco C71 को लॉन्च करने वाली है. इसे कंपनी दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. वहीं, माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये की रेंज में हो सकती है.

iQOO Z10 5G

iQOO Z10 5G भारतीय बाजार में 11 अप्रैल को दस्तक देने वाला है. इस स्मार्टफोन की मोटाई महज 0.789 सेमी होने वाली है जिससे कंपनी का दावा है कि ये मार्केट का सबसे पतला फोन होने वाला है. इसमें 7300mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है. वहीं, इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर बेचा जाएगा. इसकी कीमत भी करीब 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

Vivo T4 5G

वीवो जल्द ही अपने T3 5G के सक्सेसर के रूप में Vivo T4 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अप्रैल में किसी भी समय आ सकता है. माना जा रहा है कि यह भी एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी 25 हजार रुपये की रेंज में उतार सकती है.

Vivo V50e

वीवो अपने V50 सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन, Vivo V50e को भी भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च कर सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अप्रैल के मध्य तक भारत में एंट्री मार सकता है. इसे कंपनी 30 हजार रुपये की रेंज में बाजार में पेश कर सकती है.

और पढ़ें –

Exit mobile version