Home News Motorola 1 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाला है नया स्मार्टफोन...

Motorola 1 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाला है नया स्मार्टफोन Moto G14, जानिए दमदार फीचर्स से लेकर कीमत तक की सभी डिटेल्स

0
Motorola 1 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाला है नया स्मार्टफोन Moto G14, जानिए दमदार फीचर्स से लेकर कीमत तक की सभी डिटेल्स

Moto G14 Launch Date Price in India: अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज मोटोरोला अपने किफायती स्मार्टफोन को पेश करने के साथ भारतीय बाजार में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। जुलाई की शुरुआत में मोटोरोला ने मोटो रेजर 40 सीरीज को पेश किया गया। जबकि, अगस्त में भी कंपनी अपने एक नए फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम मोटो जी14 है।

Moto G14 Launch Date in India

मोटोरोला का मोटो जी14 स्मार्टफोन भारत में 1 अगस्त 2023 को लॉन्च होगा। इसकी लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है। साथ ही, कुछ स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता की जानकारी भी पहले सामने आ चुकी है। कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन उपलब्ध किया जाएगा।

Motorola 1 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाला है नया स्मार्टफोन Moto G14, जानिए दमदार फीचर्स से लेकर कीमत तक की सभी डिटेल्स
Motorola 1 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाला है नया स्मार्टफोन Moto G14, जानिए दमदार फीचर्स से लेकर कीमत तक की सभी डिटेल्स

Motorola Moto G14 Price in India

भारत में मोटोरोला का नया फोन मोटो जी14 लॉन्च होने के साथ ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकता है। हालांकि, अभी तक कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है। जबकि, कार्ड ऑफर्स के जरिए फोन की कीमत पर छूट मिल सकती है।

Motorola G14 Specifications

मोटोरोला मोटो जी14 में 6.5-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा। इसके सेंटर में होल पंच कटआउट मिलेगा। आगामी फोन में डॉल्बी एटमॉस द्वारा संचालित डुअल स्टीरियो स्पीकर होगा। ये फोन Unisoc T616 SoC पर काम करेगा। इसमें Mediatek Helio G85 प्रोसेसर हो सकता है। ये फोन डुअल कैमरा कैमरा यूनिट के साथ होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा होगा।

धूल और पानी प्रतिरोध के लिए फोन को IP52 रेटिंग दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसके साथ 20W तक की स्पीड का चार्जर दिया जा सकता है। दावा है कि फुल चार्ज करने पर फोन 94 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करता है।

ये फोन एंड्रॉइड 13 के साथ आएगा, जिसे लेकर दावा है कि आगामी दिनों में इसको एंड्रॉइड 14 का अपडेट मिल सकता है। इसमें डुअल सिम और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सोपोर्ट भी मिलेंगे।

Read Also:  WI vs IND 3rd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में Virat Kohli कर सकते हैं बड़ा कारनामा, सचिन के अलावां कोई नहीं कर पाया ऐसा

Exit mobile version