WI vs IND 3rd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1 अगस्त को वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। अगर विराट कोहली का बल्ला चलता है तो वह इस मैच में सचिन तेंदुकलर के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में एक बड़ा धमाकार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 102 रनों की दरकार है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये रिकॉर्ड..
सचिन के बाद विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकालबले में अगर विराट कोहली के बल्ले से 102 रन बना सकते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर लेंगे। विराट से पहले भारत के लिए सिर्फ सचिन तेंदुकलकर ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
बन जाएंगे दुनिया के 5वें बल्लेबाज
अगर बात पूरी दुनिया करें तो अब तक सिर्फ 4 ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 13,000 रन पूरे किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट शतक लगाकर 102 रन पूर करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 5वें प्लेयर भी बन जाएंगे। विराट कोहली के नाम फिलहाल 274 वनडे मैचों में 12,898 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है।
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर (इंडिया)- 18, 426 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 14, 234 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13, 704 रन
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13430 रन
विराट कोहली (इंडिया)- 12898 रन
अंतरराष्ट्री क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) 76 शतक
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 71 शतक
4. कुमार संगाकार (श्रीलंका) 63 शतक
5. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 62 शतक