Saturday, April 20, 2024
HomeNewsमोटोरोला ने लांच किया 9 मिनट में चार्ज होने वाला तगड़ा...

मोटोरोला ने लांच किया 9 मिनट में चार्ज होने वाला तगड़ा स्मार्टफोन पॉवर फुल कैमरा के साथ, यूजर बोले मौज कर दी

 Moto Edge+ (2023): मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप फोन पोर्टफोलियो के तहत नए मोबाइल Moto Edge+ (2023) जोड़ा है।

यह स्मार्टफोन अमेरिकन मार्केट में उतारा गया है जो Qualcomm के ताकतवर चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 पर लॉन्च हुआ है। आगे थर्ड जेनरेशन मोटो ऐज़+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

Read Also: BSNL Cheapest recharge Plan: BSNL ने जारी किया 22 रुपये वाला तगड़ा नया प्लान, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी

मोटो ऐज़+ (2023) के फीचर्स

  • इस फोन को 14 5G Bands के साथ लॉन्च किया गया है।
  • यह फोन एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई 7 सपोर्ट करता है।
  • यह फोन एल्युमिनियम फ्रेम वाला है जिसपर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है।
  • इसे आईपी686 रेटिंग प्राप्त है जिसके चलते फोन 30 मिनट पर पानी में रह सकता है।

मोटो ऐज़+ (2023) की स्पेसिफिकेशन्स

  • Moto Edge+ (2023) की डिस्प्ले
  • 6.67” pOLED display
  • 165Hz refresh rate
  • in-display fingerprint

इस स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो पीओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 165हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह मोबाइल फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा इसे 3डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

  • Moto Edge+ (2023) का प्रोसेसर
  • Snapdragon 8 Gen 2
  • 12GB LPDDR5X RAM
  • Android 13 OS

थर्ड जेनरेशन वाले मोटो ऐज़+ में प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 13 आधारित माय यूक्स 4.0 के साथ काम है। यह मोटोरोला मोबाइल 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256जीबी तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है।

  • Moto Edge+ (2023) का कैमरा
  • 60MP Selfie Sensor
  • 50MP Primary Rear Camera
  • 50MP ultra-wide-angle lens

Read Also: Amazon Great Summer Sale: लूट लो! iPhone 14 खरीदें सिर्फ 128 रुपये में! ऑफर जानकर फैन्स के उड़े होश, तुरंत ऐसे करें आर्डर

मोटो ऐज़+ (2023) स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर 50 मेगापिक्सल 114डिग्री एफओवी अल्ट्रा वाइड एंगल व मैक्रो लेंस तथा एफ/1.6 अपर्चर 12 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है।

  • Moto Edge+ (2023) की बैटरी
  • 5,100mAh battery
  • 68W fast charging
  • 15W wireless charge

इस मोटोरोला फोन 5,100एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिर्फ 9 मिनट चार्ज करने पर यह 12 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है।

मोटो ऐज़+ (2023) का प्राइस

Moto Edge+ (2023) अमेरिका में दो मैमोरी वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस मोबाइल की कीमत $800 यूएस डॉलर से शुरू होती है जो भारतीय करंसी अनुसार 65,499 रुपये के करीब है।

Motorola Edge Plus 2023 Price, Launch Date

Expected Price: Rs. 65,490
Release Date: 20-Sep-2023 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

 

Read Also: Amazon और Flipkart की हो सकती हैं छुट्टी! सरकारी Website उठाएगी इस अवसर का लाभ, इतना डिस्काउंट की सपने में भी नहीं सोचा होगा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments