Wednesday, December 18, 2024
HomeFinance8 GB RAM, 4000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola Razr 50D...

8 GB RAM, 4000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola Razr 50D इस दिन होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का एलान हो गया है। मोटोरोला का यह फोन जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह भारत में सितंबर में लॉन्च हुए Motorola Razr 50 जैसा ही होगा। इस फोन के लॉन्च और कीमत को लेकर जापानी टेलीकॉम कंपनी डोकोमो ने जानकारी शेयर की है।

जापान की टेलीकॉम कंपनी DOCOMO ने मोटोरोला के नए स्मार्टफोन लॉन्च का एलान किया है। मोटोरोला का यह फोन फोल्डेबल है, जिसे Motorola Razr 50D नाम से लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला के इस फोन का लुक भारत में सितंबर में महीने लॉन्च हुए Razr 50 जैसा है। यह फोल्डेबल फोन क्लेमशेल डिजाइन और बड़ी आउटर डिस्प्ले और IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Razr 50D कब होगा लॉन्च?

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च होगा। NTT DOCOMO की वेबसाइट में इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं। मोटोरोला का यह फोन बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कीमत की बात करें तो इसे 114,950 जापानी येन (करीब 64,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जाएगा।
मोटोरोला के इस फोन के लिए कंपनी बड़ा दिलचस्प स्कीम भी लॉन्च की है। अगर यूजर् इस फोन को 23 महीने की ईएमआई 2587 जापानी येन (करीब 1500 रुपये) में खरीदते हैं और फिर फोन को प्रोपर वर्किंग कंडीशन में वापस करते हं तो यूजर्स को यह फोन 59,501 जापानी येन (करीब 33,000 रुपये) का पड़ेगा। अगर यूजर्स फोन को रखना चाहते हैं तो उन्हें बाकि बचे हुए 55,440 जापानी येन (करीब 31,000 रुपये) का भुगतान करना होगा।

मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की प्री-ऑर्डर 13 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इस अपकमिंग फोन के लिए दो केस – विगन लेदर फिशिन और ट्रिटेन (हार्ड केस) भी पेश किए जाएंगे।

Motorola Razr 50D की खूबियां

DOCOMO की वेबसाइट में मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Razr 50D के स्पेसिफिकेशन्स की पूरी लिस्ट शेयर की है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 3.6-इंच की बड़ी आउटर डिसप्ले दी गई है।
मोटोरोला के इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है। मोटोरोला के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग, IPX8 रेटिंग, Hi-Res ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, और Style sync AI फंशन जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments