Motorola आज भारत में नए स्मार्टफोन Moto G45 को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच कंपनी के एक और नए फोन के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। YTechb की रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला एज सीरीज का अपकमिंग फोन- Motorola Edge 50 Neo रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इसे हंगरी के एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग ने फोन के कलर वेरिएंट्स का खुलासा कर दिया है।
रिटेलर लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन चार कलर ऑप्शन-
Pantone Nautical Blue, Pantone Latte, Pantone Poinciana औक Pantone Gisaille में आएगा। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। मोटोरोला का यह फोन कई शानदार फीचर्स से लैस होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन डिस्प्ले भी देने वाली है।
मोटोरोला एज 50 नियो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1200 x 2670 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का OLED पैनल ऑफर कर सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सस का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS और टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम वाला होगा। फोन के फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन में कंपनी IP68 रेटिंग भी देने वाली है। साथ ही बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Read Also:
- How to Transfer WhatsApp Chats from Android to iPhone : व्हाट्सएप चैट्स एंड्रॉयड से आईफोन में कैसे ट्रांसफर करें? यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस
- सहवाग ने 42 चौके, 5 छक्के के साथ बनाया था तिहरा शतक बॉलरों के उड़ाए थे होश
- खुशखबरी! 198 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा देने लगा Jio