Home News मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ...

मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालात

0

मुंबई. एक तरफ जहां कुछ राज्यों के लोग बारिश का इतंजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुंबई में बारिश इस कदर हो रही है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मुंबई के अलग-अलग जगहों पर बारिश संबंधित परेशानियां शुरू हो गई हैं. कहीं सड़कों पर पानी भर गया है तो कहीं इतनी बारिश हो रही है कि भूस्खलन तक की घटना सामने आ गई. भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार तक के लिए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. (PHOTO-ANI)

मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालात
मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालातमुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालात

विभाग ने सोमवार को मुंबई और ठाणे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जबकि पड़ोसी पालघर जिले में एक कच्चा मकान ढह गया. (PHOTO-ANI)

मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालात

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.सड़कों के तालाब बन जाने के कारण ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है. गाड़ियां रेंग रही हैं. नवी मुंबई के खंडेश्वर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर और प्लेटफॉर्म के बीच तालाब बन गया है. (PHOTO-ANI)

मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालात

रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले सानपाड़ा सब-वे का भी बुरा हाल है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नदियों के जलस्तर पर नजर रखने के लिए भी कहा है. (PHOTO-ANI)

मुंबईः मुंबई में भारी बारिश की वजह से , सड़कों पर हुआ जल जमाव, लोगो को बाहर निकलना हुआ मुश्किल देखिये बाढ़ जैसे हालात

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 115.09 मिमी और 116.73 मिमी वर्षा हुई. आईएमडी ने अगले कुछ दिन में पड़ोसी ठाणे जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.

Exit mobile version