Mumbai Indians opening partner : रोहित शर्मा का नया ओपनिंग कौन? ये विदेशी खिलाड़ी आएगा नजर जी हाँ, पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करेगी, जहां उसका सामना सीएसके से होगा। अब तक मुंबई के लिए कई सालों से सलामी बल्लेबाज की भूमिका रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन निभाते हुए नजर आए थे। लेकिन इस सीजन ईशान मुंबई का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दल का हिस्सा बनाया है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ मुंबई के लिए आईपीएल 2025 में ओपनिंग कौन करेगा? ये सवाल अभी भी परेशान कर रहा है।
कौन होगा हिटमैन का जोड़ीदार? | ये विदेशी हो सकता है जोड़ीदार
रोहित शर्मा के साथ मुंबई के लिए ओपनिंग कौन करेगा। ये सवाल बड़ा है। हालांकि रोहित के साथ दो बल्लेबाज आगामी सीजन में ओपन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि रयान रिकेल्टन या फिर विल जैक्स मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। विल जैक्स की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन विराट कोहली के साथ ओपन किया था और शानदार बल्लेबाजी भी की थी। इसके अलावा रयान रिकेल्टन भी मुंबई के लिए एक अच्छा विकल्प हैं।
– Look at Dhoni’s rx^when Rohit played that shot…!!🔥🗿💯
• Rohit Gurunath Sharma Is The Greatest Hitter Ever….No धोबी Pobhi Is Even Close To Him…!!
— Gillfied⁷ (@Gill_Iss) March 21, 2025
आईपीएल 2025 ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि रयान रिकेल्टन को 1 करोड़ रुपये में मुंबई ने अपने दल का हिस्सा बनाया था।
कैसा रहा है दोनों का करियर?
रयान रिकेल्टन की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 10 टेस्ट मैच में अब तक 616 रन बनाए हैं, जबकि 9 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 335 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 13 टी-20 मैच में उन्होंने 263 रन बनाए हैं। वहीं विल जैक्स की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 8 मैचों में 32.85 की औसत के साथ 230 रन बनाए हैं। इसके अलावा 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उनके बल्ले से 383 रन निकले हैं।
और पढ़ें –
- Mumbai Indians opening partner : रोहित शर्मा का नया ओपनिंग कौन? ये विदेशी खिलाड़ी आएगा नजर
- IPL 2025 : अनसोल्ड रहने के बावजूद केन विलियमसन की IPL में एंट्री, जानिए क्या होगा रोल
- Motorola foldable phone details leaked : लांच से पहले Motorola के फोल्डेबल फोन की डिटेल्स लीक, 4500mAh बैटरी के साथ ये होंगे पॉवरफुल फीचर्स