Home News Rovman Powell Spirit Of Cricket: बच्चे को बॉल न लगे बचाने के...

Rovman Powell Spirit Of Cricket: बच्चे को बॉल न लगे बचाने के चक्कर में रोवमैन पॉवेल(Rovman Powell) ने जान पर खेला, देखें वीडियो

0
Rovman Powell Spirit Of Cricket: बच्चे को बॉल न लगे बचाने के चक्कर में रोवमैन पॉवेल(Rovman Powell) ने जान पर खेला, देखें वीडियो

Rovman Powell Spirit Of Cricket: रोवमैन पॉवेल गेंद रोकने के प्रयास बाउंड्री के बाहर लगे एलईडी स्क्रीन से जा टकराए. उन्होंने गजब की सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाई. सेंचुरियन टी20 इंटरनेशनल मैच में 500 से ज्यादा रन बने. दोनों टीमों की ओर से एक एक बैटर ने शतकीय पारी खेली.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने साउथ अफ्रीका के (WI vs SA) खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक ऐसा काम किया जिसे दुनिया सलाम कर रही है. सेंचुरियन में खेले गए रोमांचक टी20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 259 रन के विशाल लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया. फील्डिंग के दौरान पॉवेल लगभग 5 साल के बॉल बॉय को बचाने की कोशिश में घायल हो गए. गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. पॉवेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

आपको बता दें, हुआ कुछ यूं कि साउथ अफ्रीकी पारी के तीसरे ओवर के दौरान अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने लॉन्ग ऑन की ओर एक शॉट खेला. गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी, तभी पॉवेल ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह बाउंड्री के नजदीक पहुंचते ही अपना संतुलन खो बैठे और पहले से गेंद को पड़कने की कोशिश में वहां खड़े 5 साल के बॉल बॉय को बचाने की कोशिश में एलईडी स्क्रीन से जा टकराए.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : Mumbai Indians को जसप्रीत बुमराह के बाद लगा एक और तगड़ा झटका, ये खूंखार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

वह गेंद को भी चार रन के लिए जाने से नहीं रोक पाए. इसके बाद वह कुछ समय मैदान से बाहर रहे. जब वह अपना प्राथमिक उपचार कराकर लौटे, उसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली.

साउथ अफ्रीका ने हासिल किया 259 रन का लक्ष्य

विंडीज की ओर से रखे गए 259 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने गजब का जज्बा दिखाया. मेजबान प्रोटियाज टीम ने 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी फुल मेंबर्स टीम का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में खेले गए टी20 में 5 विकेट पर 245 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था.

सेंचुरियन टी20 में बने 517 रन

इस मुकाबले में कुल 517 रन बने. इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान सुपर लीग में बना था. तब रावलपिंडी में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 515 रन बने थे.

इसे भी पढ़ें – jio Best recharge plan: उठाइये आईपीएल का पूरा मजा Jio के इस धांसू प्लान के साथ डेटा की स्पीड न होगी कम और न ही खत्म

Exit mobile version