Home News नामीबिया ने भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 5 विकेट से बुरी तरह...

नामीबिया ने भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 5 विकेट से बुरी तरह रौंदकर जीता दूसरा मैच

0
नामीबिया ने भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 5 विकेट से बुरी तरह रौंदकर जीता दूसरा मैच

NAM vs KAR ODI: भारत की राज्य टीम कर्नाटक (Karnataka) की टीम दिनों नामीबिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

इस श्रृंखला दूसरा मुकाबला (Second ODI) 4 जून को विंडहोक में खेला गया. नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) ने टॉस जीतकर को मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम नामीबिया इस रोमांचक मुकाबले को 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.

इसे भी पढ़ें – 7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों की चमकी क़िस्मत , डीए से लेकर फिटमेंट फैक्टर पर आया ताजा अपडेट

नामीबिया ने 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया मैच

नामीबिया की राजधानी विंडहोक में नमीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मैच में नमीबीया मे कर्नाटक को 1 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से धूल चटा दी. पारी की शुरूआत करते आए स्टीफ़न बार्ड और निकोलस डेविन ने अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के 119 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें बार्ड ने 57 और डेविन ने 70 रनों की पारी खेली.

इनके अलावा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए माइकल वैन लिंगन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. उन्होंने 85 गेंदों में 104 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 5 चौके शामिल रहे. जबकि कप्तान गेरहार्ड इरास्मस 9 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए उन्होंने 76 गेंदों में 91 रन बनाए. अंत में जान फ्राइलिंक 12 और पिक्की या फ्रांस 3 रन बनातर नाबाद रहे.

चेतन और निकिन जोसी की शतकीय पारी गई बेकार

नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम की ओर से दो शतक देखने को मिले. पारी शुरूआत करते हुए एलआर चेतन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 147 गें दों में 169 रन बनाए. जबकि उनके जोड़ीदार कप्तान रविकुमार समर्थ 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: भारत हार सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी, Ravi Shastri, Ricky Ponting और Wasim Akram के इस बयान ने मचाया तहलका

उनके बाद मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए निकिन जोस ने कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला. उन्होंने 109 गेंदों में 103 रन ठोक डाले. उनके अलावा कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छे टोटल की ओर पहुंचा दिया. लेकिन गेंदबाज 360 के लक्ष्य को डिफेंट करने में पूरी तरह विफल रहे. जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों का शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.

दोनों टीमों ने 1-1 से बनाई बढ़त

नमीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसका पहला मुकाबला 2 जून को खेला गया जिसे कर्नाटक ने 35 ओवर में 9 विकेट रहते ही जीत लिया था. वहीं दूसरा मुकाबला मेजबान टीम जीतने में सफल रही. ऐसे में यह दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज पर बढ़त बना ली है. वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें – WTC Final के लिए किशन और भरत नहीं ये खतरनाक खिलाड़ी मार ले गया बाजी, टीम के लिया कर सकता है मैच विनर का काम

Exit mobile version