Home Sports Neeraj Chopra Marriage with Himari Mor : कौन हैं नीरज चोपड़ा की...

Neeraj Chopra Marriage with Himari Mor : कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी और क्या करती हैं? जानिए पूरी डिटेल्स

0
Who is Himani Mor Neeraj Chopra's Wife

Who is Himani Mor Neeraj Chopra’s Wife: भारत के भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दो दिन पहले सोनीपत की हिमानी मोर से शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, उन्होंने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए यह गुड न्यूज फैंस से साझा की. आइए जानते हैं हिमानी मोर कौन हैं, जो नीरज चोपड़ा के ‘सपनों की रानी’ बनी हैं.

27 साल के नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की घोषणा की.

27 साल के नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की घोषणा की. नीरज ने शादी समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें.’ इस पोस्ट के बाद उनके दुनियाभर के चाहने वाले कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि, फैंस यह जानने के भी इच्छुक हैं कि हिमानी हैं कौन, जिनके साथ स्टार एथलीट ने 7 फेरे लिए.

 

और पढ़ें – Reliance Jio plans price hike : Jio यूजर्स को तगड़ा झटका! 199 रुपये वाला प्लान 299 रूपये में, चेक प्लान डिटेल्स

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने ‘पीटीआई’ को बताया कि

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने ‘पीटीआई’ को बताया कि शादी देश में हुई है और यह कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ‘हां, शादी दो दिन पहले भारत में हुई है. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुई.’

नीरज चोपड़ा के चाचा ने हिमानी मोर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं. हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे.’

कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी और क्या करती हैं?

बता दें कि हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं. वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम को मैनेज करती हैं. वह टीम के साथ ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई भी कर रही है.

और पढ़ें – ₹20000 से कम कीमत वाले Top 3 Oppo 5G Smartphones, चेक डिटेल्स

हिमानी मोर साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त एक टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट टाइम वॉलेंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया. अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (AITA) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग सिंगल्स में 42 और डबल्स में 27 थी. उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया.

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह एथलेटिक्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर यह कमाल किया. इसके बाद पिछले साल 2024 में हुए पेरिस ओलंपिक में अपने नीरज ने सिल्वर मेडल नाम किया और लगातार दो ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले भारतीय भी बने. नीरज पहले दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे. उन्होंने चेक गणराज्य के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी भाला फेंक के दिग्गज यान जेलेज्नी को अपने साथ जोड़ा था.

और पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मोहम्मद की वापसी, बल्लेबजों के लिए नासूर बनेगा ये खूंखार गेंदबाज

क्रिकेट की अपडेट के लिए वीडियो देखें –

Exit mobile version