Friday, November 22, 2024
HomeNewsNeeraj Chopra: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नीरज चोपड़ा का नाम,...

Neeraj Chopra: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नीरज चोपड़ा का नाम, कोई भारतीय आज तक नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

Neeraj Chopra recorded in the pages of history: ओलंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्‍नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. 25 साल के इस स्टार एथलीट ने पुरुषों की जैवलिन थ्रो रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 एथलीट बनने का गौरव हासिल किया.

Neeraj Chopra, World Athletics Rankings: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऐसा कमाल किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया. नीरज ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “प्लेऑफ का सपना टूटना मेरे लिए रोने जैसा” प्लेऑफ से बाहर होने पर छलका फाफ डु प्लेसिस का दर्द

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्‍नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले 25 साल के इस स्टार ने सोमवार को पुरुषों की जैवलिन थ्रो रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 एथलीट बनने का गौरव हासिल किया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. चोपड़ा ने महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ा.

दोहा में जीता गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने हाल में दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था. इसी की बदौलत चोपड़ा को रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने में मदद मिली. इसी स्‍पर्धा में ओलंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट जाकूब वादलेच दूसरे स्‍थान पर रहे थे. उन्‍होंने 88.63 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था. वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर तीसरे स्‍थान पर रहे थे.

टोक्यो ओलंपिक में बने चैंपियन

नीरज चोपड़ा ने साल 2021 में खेले गए टोक्‍यो ओलंपिक गेम्स में इतिहास रचा था. उन्होंने तब ऐतिहासिक गोल्‍ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, वह एथलेटिक्‍स में ओलंपिक गोल्‍ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे.

चोपड़ा ने तब 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंका. उन्होंने इसके बाद ज्‍यूरिख में प्रतिष्ठित डायमंड लीग में भी गोल्‍ड मेडल देश को दिलाया था. उनका लक्ष्‍य पेरिस ओलंपिक गेम्स में इसी निरंतरता को बरकरार रखना है, जो 2024 में होने है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : कैमरन ग्रीन का तूफानी शतक ने बदल प्लेऑफ की पॉइंट टेबल का हाल, मुंबई इंडियंस ने 1-2 नहीं पूरे 8 विकेट से रौंदा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments