Monday, April 29, 2024
HomeNewsIPL 2023 : कैमरन ग्रीन का तूफानी शतक ने बदल प्लेऑफ की...

IPL 2023 : कैमरन ग्रीन का तूफानी शतक ने बदल प्लेऑफ की पॉइंट टेबल का हाल, मुंबई इंडियंस ने 1-2 नहीं पूरे 8 विकेट से रौंदा

IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद(Mumbai Indians Sunrisers Hyderabad) को आठ विकेट से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) ने मुंबई को जीत के लिए 201 रनों का विशाल टारगेट दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.

आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) को आठ विकेट से हरा दिया. 21 मई (रविवार) को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) ने मुंबई को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 18 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के हीरो कैमरन ग्रीन रहे जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: क्यों ब्रेट ली ने गुजरात टाइटन्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की, वजह जानकर चौंक जाओगे

इस जीत के चलते मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अगर आरसीबी को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में हार मिलती है या वह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. मुंबई की जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ(Rajasthan Royals Playoff) की रेस से बाहर हो गई.

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में ईशान किशन(Ishaan Kishan) का विकेट गंवा दिया. ईशान (14 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन(Rohit Sharma and Cameron Green) ने 128 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी करके मुंबई की पारी को संभाला. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

यहां से सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) और नाबाद 53 रनों की साझेदारी करके मुंबई को जीत दिला दी. सूर्यकुमार ने चार चौके की मदद से 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए. ग्रीन ने महज 47 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. ग्रीन के टी20 करियर का यह पहला शतक रहा.

इसे भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखें टीम लिस्ट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments