New Best Hair Care Tip, Curd For Hair: अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं और आप आप बालों को तेजी से लंबा करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि ऐसे में आपको दही का इस्तेमाल करना चाहिए.
Curd For Hair Growth: दही का इस्तेमाल बालों की केयर के लिए किया जाता है.वहीं अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं और आप आप बालों को तेजी से लंबा करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि ऐसे में आपको दही का इस्तेमाल करना चाहिए. जी हां दही सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.
लेकिन अगर आप अपने बालों को कमर तक लंबा करना चाहते हैं तो आपको दही में कुछ चीजों को मिलाकर लगाना चाहिए.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बालों को तेजी से लंबा करने के लिए दही में क्या मिलाकर लगाना चाहिए?
बालों को लंबा करने के लिए दही में मिलाकर लगाएं ये चीज-
नींबू के साथ(with lemon)
नींबू को दही के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए एक कटोरी दही लें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसके बाद अब इसमें 6 बूंद नारियल के तेल की मिलाएं. अब इसे स्कैल्प पर लगाएं. अब 20 मिनट बाद बालों को धो लें. ऐसा करने से बाल तेजी से लंबे होंगे और बालों में मजबूती आएगी.
अंडा के साथ(with egg)
अंडा और दही लगाने के लिए आप एक कटोरी में दही लें और इसमें एक अंडा मिलाएं और अब इसे फेंट लें और बालों में लगाएं. इसे 20 मिनट तक बालों में रहने दें. इसके बाद बालों को धो लें. बता दें यह बालों को अंदर से हेल्दी बनाते हैं और बाल तेजी से लंबे होते हैं.
केले के साथ(with bananas)
इसे लगाने के लिए आप एक केले में एक पका केला मिलाएं और इसमें 2 बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं. अब इसे बालों में लगा लें. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.इसको लगाने से बालों की शाइन भी बढ़ती है.
शहद के साथ लगाएं अंडा(Apply egg with honey)-
एक कटोरी दही लें और इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच विनेगर मिलाएं. इसे बालों में लगाएं और 10 मिनट बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से बालों का झड़ना बंद होता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं.
इसे भी पढ़ें – MI vs RR: “सूर्यकुमार यादव” नहीं टिम डेविड बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचन नामुमकिन जीत को बनाया मुमकिन