Home Health New Glowing Skin Best Tips : चेहरे को बनाना चाहते हैं कोमल...

New Glowing Skin Best Tips : चेहरे को बनाना चाहते हैं कोमल और सुंदर तो पपीता की पत्तियों का रस, इस तरह करें इस्तेमाल

0
New Glowing Skin Best Tips : चेहरे को बनाना चाहते हैं कोमल और सुंदर तो पपीता की पत्तियों का रसNew Glowing Skin Best Tips : चेहरे को बनाना चाहते हैं कोमल और सुंदर तो पपीता की पत्तियों का रस, इस तरह करें इस्तेमाल, इस तरह करें इस्तेमाल

New Glowing Skin Best Tips: चेहरे पर निखार और चमकती स्किन हर किसी को पसंद होती है। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी ऐसा हो जाए, लेकिन दाग धब्बे और मुंहासे स्किन की रंगत बिगाड़ देते हैं।

सही स्किन केयर रूटीन न होने से स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन सभी समस्याओं से आपके लिए पपीता के पत्ते बचा सकते हैं। पपीते की पत्तियों में कई गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

इसे भी पढ़ें – White hair Problem: सफेद बालों को कुछ ही दिनों में काला कर देगा करी पत्ता, इस तरह करें करी पत्ता(Curry Leaves) का इस्तेमाल

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हैं पपीता के पत्ते

ओनली माय हेल्थ के अनुसार, पपीते के पत्ते स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इनमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम व जैसे मनिरल्स पाए भरपूर होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याएं दूर करते हैं, जिससे आपकी स्किन पर जबरदस्त निखार आता है।

चेहरे पर ऐसे करें पपीते के पत्तों का यूज

1. जानिए पहला तरीका

सबसे पहले पपीते की 20 से 30 पत्तियां ले लें।
इसके बाद इन पत्तियों को साफ से धो लें।
फिर उन्हें ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
तैयार इस जूस को छानकर आप पी सकते हैं।

2. जानिए दूसरा तरीका

  • सबसे पहले पपीते की करीब 20 से 25 पत्तियां लें।
  • इन सभी को अच्छी तरह से पीना होगा।
  • अच्छा पेस्ट बन जाने पर उसे चेहरे पर लगाएं।
  • ऐसा करने से दाग-धब्बे हटते हैं और ग्लो आता है।

इसे भी पढ़ें – Skin Care Best Tips: चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर चौंक जाओगे , स्किन की सभी समस्याएं हो जायेंगी छूमंतर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

पपीता के पत्तों से स्किन के लिए मिलने वाले लाभ

  • पपीते के पत्तों में पाए जानें वाले एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। इससे डेड सेल्स साफ होते हैं, जिससे स्किन में निखार आता है और वह सॉफ्ट बनती है।
  • पपीते के पतों का जूस स्किन के बंद रोमछिद्र ओपन कर सकते हैं। जिससे स्किन पर आने वाला एक्सट्रा ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  • पपीता के पत्ते स्किन पर होने वाले मुंहासों होने की संभावना को काफी हद तक कम करे देते हैं।
  • पपीते के पत्तों के पेस्ट में पाए जाने वाला विटामिन फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके यूज से झुर्रियां दूर हो सकती हैं।
  • पपीते के पत्तों के जूस में विटामिन ए भरपूर होता है, जो स्किन की मृत कोशिकाएं दूर करता है। इसके यूज से स्किन की नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार से भी ज्यादा शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, जानकर पाकिस्तानी फैंस हुए गुस्से से लाल

[Disclaimer: ये लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है।हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। ]

Exit mobile version