Home News सूर्यकुमार से भी ज्यादा शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज,...

सूर्यकुमार से भी ज्यादा शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, जानकर पाकिस्तानी फैंस हुए गुस्से से लाल

0
सूर्यकुमार से भी ज्यादा शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, जानकर पाकिस्तानी फैंस हुए गुस्से से लाल

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया. यह अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाने मे सफल हो पाई.

इसे भी पढ़ें – BSNL का सबसे सस्ता प्लान, केवल 199 रुपये में पाएं रोजाना 3GB डेटा के साथ, 15 महीनों की हो जायेगी छुट्टी

पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम 64 रनों का पारी के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर पाकिस्तान से मिले 131 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

अफगानिस्तान ने सीरीज का पहला मुकाबला भी अपने नाम किया था. ऐसे में अफगानिस्तान ने यह सीरीज जीत ली है. बता दें, अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत दर्ज की है. वहीं इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने एक शर्मानाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में शून्य पर आउट हुए अब्दुल्लाह शफीक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लगातार चार मैचों में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटने वाले पहले बल्लेबाज हैं. अब्दुल्लाह शफीक इससे पहले, सीरीज के पहले मुकाबले में भी शून्य पर आउट हुए थे.

इसे भी पढ़ें – ODI World Cup 2023: केएल राहुल नहीं होंगे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा, BCCI के इस एक्शन ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

इस सीरीज से पहले अब्दुल्लाह शफीक साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नजर आए थे और उस सीरीज के आखिरी के दोनों मुकाबले में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटे थे.

23 साल के अब्दुल्लाह शफीक ने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उस मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन आए थे. इसके बाद से अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के लिए चार और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और सभी में वो शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Captains of all the teams: आईपीएल के सभी टीमों के कप्तान हुए फाइनल, यहाँ चेक करें सभी टीमों की Captains लिस्ट

बात अगर मुकाबलें की करें तो अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. पाकिस्तानी टीम सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी थी, ऐसे में उस पर इस मुकाबले में वापसी करने का दवाब था. लेकिन टीम यह दवाब झेल नहीं पाई. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में दो बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे तो आजम खान एक रन बनाने में सफल हुए.

पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी धैर्यपूर्ण पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 रन बनाए. अफगानिस्तान ने एक गेंद रहते ही मुकाबला अपने आसानी से अपने नाम किया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 में विराट कोहली को बार-बार आउट करने वाले, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई एंट्री

Exit mobile version