Home Health New Hair Care Best Tips: क्या आपके भी बाल उम्र से...

New Hair Care Best Tips: क्या आपके भी बाल उम्र से पहले होने लगे हैं सफ़ेद, तो आज ही अपनायें ये घरेलू नुख्सा, सप्ताह के अंदर देखें फर्क

0
New Hair Care Best Tips: क्या आपके भी बाल उम्र से पहले होने लगे हैं सफ़ेद, तो आज ही अपनायें ये घरेलू नुख्सा, सप्ताह के अंदर देखें फर्क

New Hair Care Best Tips: हमारे खान पान व पानी की समस्या से कम उम्र में ही सफेद बालों (White hair) की समस्या आम बात है।

जिसका सामना हमारे नौजवान लड़के भी कर रहे हैं। उम्र कम हो और सफेद बाल आ जाए आपको अच्छा नहीं लगता। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने सफेद बालों से निजात दिला सकते हैं। Black Hair Tips | New Hair Care Best Tips

इसे भी पढ़ें – चेन्नई को IPL 2023 में चैंपियन बनाने वाले अंबाती रायडू ने BCCI पर लगाया ये गंभीर आरोप लगाया है “वर्ल्डकप को लेकर कही बड़ी बात “

1. बालों के लिए अदरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अदरक को छीलकर कद्दूकस कर लें। एक चम्मच कद्दूकस अदरक में एक चम्मच शहद को मिक्स करके रोजाना सेवन करें। Hair Care Tips

2. सफेद बालों को रोकने के लिए आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हर दूसरे दिन सोने से पहले बालों व स्कैल्प पर नारियल के तेल की मालिश करें फिर अगली सुबह अपने बालों को हमेशा की तरह धो लें, इससे बालो में शाइनी भी आएगी और सफेद होने से भी बचाएगा। white hair problems

3. सफेद बालों को रोकने में काले तिल भी सक्षम है। आप हफ्ते में दो से तीन बार काले तिल का एक बड़ा चम्मच खाने से बालों का सफेद होना धीमा हो जाता है। और इसकी खास बात यह है कि ये बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को उल्टा भी कर सकता है। New Black Hair Tips

4. सफेद बालों को रोकने के लिए गेहूं के हरे ज्वारों का रस यानी व्हीटग्रास जूस भी समक्षम है। इसके लिए आप हर रोज एक से दो औंस ताजा व्हीटग्रास जूस पिए। Best Hair Care Tips

5. सफेद बालों को रोकने के लिए देसी घी भी काफी मददगार करता है। इसके लिए आप एक सप्ताह में 2 बार अपने बालों व सिर की मालिश शुद्ध देसी घी से करें। How to Solve white hair problems

इसे भी पढ़ें – How To Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का अचूक उपाय, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल, सप्ताह के अंदर देखें फर्क

6. सफेद बालों की समस्या से निजात प्याज का रस भी दिला सकता है। इसके लिए आपको एक प्याज को पीसकर इसका रस निकाल लें। फिर इस रस को अपने स्कैल्प पर रगड़ें व आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसके बाद बालों में हमेशा की तरह शैम्पू कर लें। एक सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें। Hair Care Best Tips

Exit mobile version