Friday, March 29, 2024
HomeNewsNew Petrol Price : पेट्रोल /डीज़ल ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल...

New Petrol Price : पेट्रोल /डीज़ल ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी, यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

New Petrol Price : पेट्रोल /डीज़ल ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी, यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल
New Petrol Price : पेट्रोल /डीज़ल ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी, यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के रेट में तो प‍िछले डेढ़ महीने से स्‍थ‍िरता देखी जा रही है लेक‍िन क्रूड ऑयल के भाव में मंदी की आहट के बीच ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. आने वाले समय में क्रूड में और ग‍िरावट आने की संभावना है.

Petrol-Diesel Price Today 8th July: मंदी के आउट के बीच क्रूड ऑयल के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है. लेक‍िन क्रूड की कीमत में कमी आने के बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) स्‍थ‍िर बने हुए हैं. एक द‍िन पहले बुधवार को तेल कंपन‍ियों ने घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा क‍िया था. अब 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है.

21 मई को हुई थी एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती

हालांक‍ि प‍िछले करीब डेढ़ महीने से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं. सरकार की तरफ से 21 मई को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. उसके बाद रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. हालांक‍ि कई मीड‍िया र‍िपोटर्स में तेल की कीमत नीचे आने की संभावना जताई जा रही है.

क्रूड ऑयल का ताजा रेट

100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे पहुंचने वाले क्रूड के दाम में गुरुवार को मामूली तेजी देखी गई. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 102.5 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 104.4 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम क‍िया था. सरकार के कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हो गए थे.

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 8th July)

  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  •  मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
  •  चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  •  कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  •  नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  •  लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  •  जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  •  तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
  •  पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  •  गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
  •  बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  •  भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
  •  चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  •  हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता लगाएं अपने शहर के रेट

पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments