Tuesday, April 16, 2024
HomeTec/AutoNew Technology: सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अब केवल एक ही चार्जर...

New Technology: सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अब केवल एक ही चार्जर का प्रयोग कर सकते है ? यूरोपीय देश में लांच हुई New Technology

New Technology: यूरोप में अब मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा, Keyboard और Earbuds जैसे आपके बहुत सारे उपकरण एक ही चार्जर से चार्ज हो सकेंगे. वहां के 27 देशों में इसके लिए एक नया कानून आया है.

New Technology: सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अब केवल एक ही चार्जर का प्रयोग कर सकते है ? यूरोपीय देश में लांच हुई New Technology
New Technology: सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अब केवल एक ही चार्जर का प्रयोग कर सकते है ? यूरोपीय देश में लांच हुई New Technology

New Best Technology: यूरोप के 27 देशों में एक नया कानून आया है, जिसके तहत वहां पर मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा, Keyboard और Earbuds जैसे आपके तमाम उपकरण एक ही चार्जर से चार्ज हो सकेंगे. यानी अब वहां ऐसे चार्जर बनाए जाएंगे, जो किसी भी कम्पनी के किसी भी तरह के उपकरण को चार्ज कर पाएंगे. European Union ने इस प्रस्ताव को कानूनी रूप दे दिया है, जिसके तहत वहां अब वर्ष 2024 से सभी Electronic उपकरणों के लिए एक ही चार्जर का इस्तेमाल किया जाएगा. और इस चार्जर को Universal Charger का नाम दिया गया.

फिलहाल ज्यादातर इस्तेमाल होते हैं ये 3 केबल

इससे मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा, Portable स्पीकर्स, Headphones, Video Game, Earbuds और यहां तक कि Keyboard के लिए भी एक ही चार्जिंग केबल इस्तेमाल होगी और ये केबल होगी USB-C. अभी पूरी दुनिया में तीन तरह के चार्जर या चार्जिंग केबल इस्तेमाल होती हैं.

पहली है, Lighting Charging Cable, जिनसे Apple के मोबाइल फोन और दूसरे उपकरणों को चार्ज किया जाता है. इसके बाद USB-C चार्जिंग केबल का इस्तेमाल होता है. जो लोग Android मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उनके पास यही चार्जिंग केबल होती है और European Union के 27 देशों में 2024 से सभी Electronic उपकरणों के लिए यही केबल इस्तेमाल होगी और तीसरी चार्जिंग केबल है, Micro-B connector .

यूरोपीय देशों ने की नई पहल

यूरोपीय यूनियन में कुल 27 देश हैं और इनकी कुल आबादी लगभग 45 करोड़ है. इसलिए अगर इन देशों में अगर एक Universal Charger आ जाता है तो संभव है कि दुनिया के बाकी देशों में भी ये कंपनियां अपनी स्वेच्छा से सभी उपकरणों के लिए एक चार्जिंग केबल देने लगें. क्योंकि इससे इन कंपनियों को भी फायदा होगा. European Union ने इस कानून को लाने के पीछे तीन वजह बताई हैं.

जाने अब कार्बन का उत्सर्जन कैसे होगा कम ?

पहला इससे कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकेगा, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा. अभी जब आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज करते हैं तो इस दौरान अलग-अलग तरह की कई Green House Gases निकलती हैं. इससे हर साल 13 Megaton Green House Gases वातावरण में घुल जाती हैं. ये उतना प्रदूषण है, जितना 11 लाख गाड़ियां एक साल में करती हैं. लेकिन USB-C केबल और Fast Charging के तरीकों से इसमें कमी लाई जा सकती है और इसीलिए ये फैसला लिया गया है.

जानिए इलेक्ट्रोनिक वेस्ट में कैसे आएगी कमी ?

दूसरा- अलग-अलग चार्जर खरीदने से Electronic Waste भी बढ़ता है. जैसे आपके घर में अभी अलग-अलग तरह के कई चार्जर होंगे. हो सकता है कि आपके परिवार में हर व्यक्ति का अपना अलग चार्जर हो. लेकिन समस्या ये है कि जब ये चार्जर खराब हो जाते हैं तो इनसे Electronic Waste बढ़ता है, जो पृथ्वी के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. European Union का अनुमान है कि, Universal Charger के आने से इस तरह के 11 लाख टन Electronic Waste को पैदा होने से रोका जा सकेगा.

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments