Home Health Night face Cream: रोजाना सोने से पहले लगाकर सोएं ये स्पेशल नाइट...

Night face Cream: रोजाना सोने से पहले लगाकर सोएं ये स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरा हो जायेगा चमकदार और जवां

0
Night face Cream: रोजाना सोने से पहले लगाकर सोएं ये स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरा हो जायेगा चमकदार और जवां

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए होममेड नाइट क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड नाइट क्रीम आपकी स्किन को अंदर से पोषण प्रदान करती है. इसके साथ ही इससे पिंपल्स, डार्क स्पॉर्ट्स और रिंकल्स की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

How To Make Homemade Night Cream: हर कोई जवां और चमकदार त्वचा पाना चाहता है. लेकिन गर्मी के मौसम में चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, डार्क स्पॉट्स और पिंगमेंटेशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए होममेड नाइट क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस नाइट क्रीम को सदाबहार के फूल, गुलाब जल, शिया बटर और एलोवेरा जेल की मदद से तैयार किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli: किंग कोहली आज इस रिकॉर्ड को तोड़ रच सकते हैं इतिहास, देश के नहीं बन जायेंगे वर्ल्ड चैंपियन

ये होममेड नाइट क्रीम आपकी स्किन को अंदर से पोषण प्रदान करती है जिससे आपकी स्किन अंदर से रिपेयर करती है. इसके साथ ही इससे पिंपल्स, डार्क स्पॉर्ट्स और रिंकल्स की समस्या को भी दूर किया जा सकता है. अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाकर सोते हैं तो इससे आपकी स्किन क्लेयर और ग्लोइंग बनती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Homemade Night Cream) होममेड नाइट क्रीम कैसे बनाएं……

होममेड नाइट क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 6-7 सदाबहार के फूल
  • 1-2 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच शिया बटर
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

होममेड नाइट क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make Homemade Night Cream)

  • होममेड नाइट क्रीम को बनाने के लिए आप सबसे पहले सदाबहार के फूल लें.
  • फिर आप इनको पानी में धोकर अच्छी तरह से साफ कर लें.
  • इसके बाद आप ब्लेंडर में सदाबहार के फूल और गुलाब जल डालें.
  • फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
  • इसके बाद आप इसके इसके रस को एक बर्तन में छानकर निकाल लें.
  • फिर आप शिया बटर को लेकर पिघला लें.
  • इसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल और शिया बटर डालकर मिलाएं.
  • फिर आप इस मिश्रण को एक पेस्ट की तरह अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसके बाद आप इसको एक कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
  • अब आपकी होममेड नाइट क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

होममेड नाइट क्रीम को लगाने का तरीका (How To Apply Homemade Night Cream)

  • होममेड नाइट क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें.
  • फिर आप तैयार क्रीम को रात में सोने से पहले फेस पर लगाएं.
  • इसके बाद आप अगली सुबह उठकर इसे साफ कर लें.

[ Disclaimer: आपको बता दें ये दी जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]

Exit mobile version