IPL 2024, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार रेड्डी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच में बाउंड्री लाइन पर ओपनर क्विंटन डि कॉक का एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया. नीतीश कुमार रेड्डी ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका और क्विंटन डि कॉक को 2 रन के निजी स्कोर पर डगआउट लौटा दिया.
नीतीश रेड्डी बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर बाउंड्री पर लपका अद्भुत कैच
नीतीश रेड्डी के इस कैच ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी के तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के लिए आए. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने एक शॉट हवा में खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर नीतीश रेड्डी ने हवा में छलांग लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपका. नीतीश रेड्डी का कैच देखकर दर्शक से लेकर कमेंटेटर्स भी रोमांचित हो उठे.
Amazing fielding today by SRH,the first 3 wickets were all to be credited for their top quality approach ! firstly this unreal catch from Nitish Kumar Reddy ! Then a wonderful catch by Sanvir Singh & run out by Captain Cummins 🤝🏻#SRHvsLSG • #SRHvLSG pic.twitter.com/DkJybF9N3R
— ishaan (@ixxcric) May 8, 2024
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) May 8, 2024
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डि कॉक को विश्वास ही नहीं हुआ कि नीतीश रेड्डी ने कैच लपक लिया. क्विंटन डि कॉक 2 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नीतीश रेड्डी ने पहले हवा में छलांग लगाकर बॉल को पकड़ा.
जब नीतीश रेड्डी को लगा कि वह बाउंड्री लाइन पर अपना बैलेंस खो रहे हैं तो उन्होंने तुरंत गेंद को बाउंड्री में अंदर की तरफ हवा में उछाल दिया. फिर नीतीश रेड्डी ने बाउंड्री के बाहर अपना एक रखकर संतुलन बनाया. नीतीश रेड्डी ने इसके बाद फिर से बाउंड्री के अंदर आकर हवा में उछाली हुई गेंद को लपक लिया. इस तरह नीतीश रेड्डी ने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए क्विंटन डि कॉक को सस्ते में आउट कर दिया.
सनराइजर्स ने लखनऊ को हराया
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 160 से अधिक के लक्ष्य का सबसे तेजी से पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL के मैच में बुधवार को दस विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें आठ चौके और आठ छक्के शामिल थे.
शर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े. इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, लखनऊ 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है. इसके साथ ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
- IPL 2024: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 58 गेंदों जड़े 167 रन, लाइट के उजाले में लखनऊ सुपर जायंट्स की लूटी इज्जत
- RBI ने जारी किया नया निर्देश! अब ये बैंक नहीं दे सकेंगे 20 हजार रुपये से ज्यादा का कैश लोन, देखें डिटेल्स
- संदीप शर्मा का जादू शाई होप पर पड़ गया भारी, बिना किसी गलती के हुई आउट, वीडियो वायरल