Home Sports संदीप शर्मा का जादू शाई होप पर पड़ गया भारी, बिना किसी...

संदीप शर्मा का जादू शाई होप पर पड़ गया भारी, बिना किसी गलती के हुई आउट, वीडियो वायरल

0
संदीप शर्मा का जादू शाई होप पर पड़ गया भारी, बिना किसी गलती के हुई आउट, वीडियो वायरल

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संदीप शर्मा का चला जादू बिना किसी गलती के शाई होप को बनाया बेवकूफ कर दिया आउट, बिना किसी गलती के शाई होप को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शाई होप आईपीएल 2024 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनलकी रहे। उन्हें राजस्थान के खिलाड़ियों ने आउट करने की कोशिश भी नहीं की, इसके बाद भी पवेलियन लौटना पड़ गया। अच्छी फॉर्म में चल रहे शाई होप सिर्फ एक रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट आये थे।

एक बल्लेबाज 10 से ज्यादा तरीकों से आउट हो सकता है

क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज 10 से ज्यादा तरीकों से आउट हो सकता है। इसमें प्रमुख बोल्ड, कैच, एलबीडब्ल्यू, स्टंप और रन आउट है। इन आउट होने से तरीके में रन आउट ऐसा है, जिसमें बल्लेबाज को अपनी गलती के बिना भी पवेलियन लौटना पड़ता है। कई बार साथी खिलाड़ी के साथ तालमेल खराब होने की वजह से बल्लेबाज रन आउट होता है तो कई बार तो किसी की गलती से बिना भी उसे रन आउट होना पड़ता है।

शाई होप हुए रन आउट

अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भिड़ रही है। इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज शाई होप काफी अनलकी रहे। 5वें ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा के खिलाफ अभिषेक पोरेल ने सामने की तरफ शॉट खेला। गेंद को संदीप शर्मा ने रोकने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ में लगकर विकेट की तरफ चली गई। इस समय शाई होप क्रीज के आगे बढ़त चुके थे और उन्हें रन आउट होना पड़ा। उन्होंने सिर्फ एक गेंद पर एक रन बनाए।

दिल्ली को जीतने होंगे सभी मैच

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हालांकि इसके बाद भी उसके अंतिम चार में जाने की उम्मीद काफी कम है। दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। इससे टीम के 16 पॉइंट हो जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स में से कोई दो टीम 16 पॉइंट तक नहीं पहुंचे। क्योंकि दिल्ली के नेट रनरेट भी इन सभी टीम से खराब है।

राजस्थान के सामने 222 का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 221 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल (65) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (50) ने अर्धशतक जड़े जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन का योगदान दिया। रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version